महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा बाल दिवस एवं विश्व मधुमेह दिवस पर पायोनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ी मे एक स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने की मुख्य अतिथि रमनलाल डामोर थे तो मुख्य वक्ता डॉ रामेश्वर लाल निनामा थे। प्रारंभ में एम आई संरक्षक परेश पंड्या ने सभी का स्वागत करते हुए बच्चो को बाल दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। अजीत कोठिया ने महावीर इंटरनैशनल गढ़ी परतापुर के सेवा प्रोजेक्ट्स पर जानकारियां दी। रमनलाल डामोर ने बच्चों को बाल दिवस पर स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होने की बात कर शुभकामनाएं दी। मुख्य वक्ता डॉ. रामेश्वर लाल निनामा ने बच्चों को फास्ट फूड, मेगी, चॉकलेट, चाउ मीन, पिज्जा, बर्गर से बचने की सलाह देते हुए टिफिन में सब्जियां लाने का आग्रह किया। बच्चों को निनामा ने मोबाइल से बचने का आह्वान किया और कहा कि ये सेहत के साथ साथ आंखों के लिए नुकसानदेह है। गोष्ठी में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कई बच्चों ने चाचा नेहरू के वेश धारण किया हुआ था। आयोजन मे रामभरत चेजारा ने शिशु स्वास्थ्य एवं किशोरी बालिका स्वास्थ्य जागरण पर विधालय में कार्यशाला आयोजन की घोषणा की। संचालन दक्षा भट्ट ने किया, आभार शैलेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया। आयोजन में सक्रिय सहयोग हार्दिक भावसार का रहा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha