बकस्वाहा के रूपेश जैन व अमरमऊ के मुकेश नेट परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर दी जा रही बधाई

0
31

(रत्नेश जैन)

बकस्वाहा । नगर के युवा रूपेश जैन ने यूजीसी नेट परीक्षा (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गुरुवार को यूजीसी नेट रीएग्जाम जून 2024 के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि रुपेश जैन ने राजनीति विषय संकाय से नेट में असिस्टेंट प्रोफेसर & एडमिशन पीएचडी के लिए 92.19 परसेंटाइल के साथ क्वालिफाइड किया है। वे अब आगे पीएचडी कर शोध कार्य करेंगे।
रूपेश जैन को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से राजनीति विज्ञान में स्नाकोत्तर एवं पत्रकारिता से भी स्नाकोत्तर डिग्री प्राप्त हैं , बकस्वाहा की खबरों एवं मुद्दों पर उनका नजरिया भी अलग आयाम स्थापित करता है । नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर वे अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार एवं गुरुजनों को सौंपते हैं।
इसी प्रकार समीपवर्ती ग्राम अमरमऊ निवासी पवन कुमार जैन के पुत्र मुकेश जैन को भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजीसी नेट क्वालीफाई असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चयनित होने की उपलब्धि अर्जित की है।
रूपेश जैन एवं मुकेश जैन की
इस उपलब्धि पर प्रभावना जनकल्याण परिषद रजि तथा बीजेएस मध्यप्रदेश पूर्व की प्रांतीय कमेटी तथा जैन तीर्थ नैनागिरि व द्रोणगिरि कमेटी के राजेश रागी वरिष्ठ पत्रकार, संस्कृति संस्कार मंच के अध्यक्ष एड रामेश्वर सोनी, जनपद अध्यक्ष रजनी मोती यादव, खेर माता कमेटी अध्यक्ष संजय दुबे, प्रमोद दुवे, सुरेंद्र प्रजापति, पत्रकार रत्नेश जैन, विभांशु, अनेकांत सहित नगर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है ।
पत्रकारिता जारी रहेगी : रूपेश
समसामयिक मुद्दों एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने आर्टिकल, संपादकीय लेखन से समाज को जानकारी देने वाले पत्रकार रूपेश जैन कहते हैं कि वे समाज के मुद्दों को अपनी कलम से आगे भी उठाते रहेंगे। फ़िलहाल उनकी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं, लेकिन कलम रुकी नहीं है।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी रत्नेश जैन बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here