बकस्वाहा के मडदेवरा ग्राम की वेटी अदिति जैन का हुआ डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन

0
3

(रत्नेश जैन रागी)
बकस्वाहा/- तहसील/विकासखण्ड के जैन तीर्थ नैनागिरि की पावन भूमि व पारसनाथ भगवान की समोशरण परिधि, के ग्राम मड़देवरा तहसील बकस्वाहा जिला छतरपुर बुन्देलखण्ड/म. प्र. की निवासी श्रीमती अर्चना जैन तथा अशोक कुमार जैन की सुपुत्री सुश्री अदिति जैन का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग 2023 की परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने पर समूचे ग्राम व बकस्वाहा क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई है। जिसने सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड मप्र को गौरवान्वित किया है।इस गौरवशाली उपलब्धि पर अनेक जनप्रतिनिधि, संगठन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्वल भविष्य की कामना की है।
अदिति जैन ने प्राथमिक शिक्षा मड़देवरा से माध्यमिक, हायर सेकेण्डरी स्कूल की शिक्षा नवोदय विद्यालय , बी काम की डिग्री डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से प्रथम श्रेणी में उतीर्ण कर सफलता प्राप्त की है। स्मरण रहे कि अदिति ने इसके पूर्व में असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर,असिस्टेंट डायरेक्टर वित्त विभाग में सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि ग्राम मडदेवरा निवासी भागचन्द्र जैन के सुपुत्र आयुष जैन (सागर) का भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ था जो वर्तमान में बड़ामलहरा एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं।

फास्ट आईएएस एकेडमी के अनेक छात्रों को मिली सफलता
दिगम्बर जैन महासमिति के एक प्रकल्प फास्ट आईएएस एकेडमी के छात्रों को भारी सफलता मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग 2023 के परिणाम में प्राप्त हुई है ।इन छात्रों का सफल एवं धमाकेदार प्रदर्शन हर बार के परिणामों के अनुरुप इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ रहा। जिसमें अदिति जैन – डिप्टी कलेक्टर , पूजा जैन – डीएसपी , आकाश जैन – जनपद सीईओ &(डीएसपी 1st वेटिंग) , अर्पित जैन – जनपद सीईओ , पंकज जैन – कॉपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर , अनामिका जैन – कॉपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर , विपुल जैन- कॉपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर के पद पर चयनित हुए है । दिगम्बर जैन महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फास्ट आई ए एस एकेडमी के चेयरमेन डॉ. अशोक जैन बड़जात्या के महत्वपूर्ण संदेश लक्ष्य तो हर हाल मे पाना है को सार्थक करने वाले इन सभी विद्यार्थी और प्रशासनिक अधिकारीयों को फास्ट परिवार एवं महासमिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल के प्रांतीय अध्यक्ष डी.के. जैन इंदौर , मध्यांचल कमेटी के संरक्षक तथा जैन तीर्थ नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस , न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जी जैन भोपाल , मध्यांचल कमेटी के महामंत्री राजकुमार घाटे, मध्यांचल कमेटी के प्रचार प्रमुख, महावीर ट्रस्ट, जैन तीर्थ नैनागिरि ट्रस्ट कमेटी के मंत्री व द्रोणगिरि कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश जैन रागी बकस्वाहा, बड़ामलहरा क्षेत्रीय विधायक रामसिया भारती,जनपद अध्यक्ष श्रीमती रजनी मोती यादव बकस्वाहा, पूर्व जनपद अध्यक्ष अभय फट्टा,मडदेवरा सरपंच, प्राचार्य सुमतिप्रकाश जैन, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बड़कुल पत्रकार हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्वल भविष्य की कामना की है।

🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here