बहुप्रतीक्षित भामदेवी पंचकल्याणक महोत्सव 11 मार्च से शुरू होगा

0
59

भामदेवी/महाराष्ट्र (मनोज जैन नायक) वाशिम जिल्हा स्थित ग्राम भामदेवी पंचकल्याणक महामहोत्सव 11 मार्च से शुरू होने जा रहा है । ज्ञात हो कि कई वर्षों से संपूर्ण विदर्भ प्रांत का जैन समाज इसका इंतजार कर रहा था वह क्षण आ गया है । संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ विद्यासागर महाराजजी के प्रथम परम शिष्य निर्यापक मुनि श्री १०८ समयसागरजी महाराज, निर्यापक मुनिश्री १०८ योगसागर जी महाराज, निर्यापक मुनिश्री १०८ समतासागरजी महाराज के मंगलमय आशिर्वाद व प्रेरणा से मुनिश्री १०८ दुर्लभसागरजी महाराज एव मुनिश्री १०८ संधानसागरजी महाराज के सान्निध्य में भव्य भामदेवी पंचकल्याणक संपन्न होने जा रहा है ।
बहुप्रतीक्षित श्री मज्जिनेन्द्र १००८ चंद्रप्रभु जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 11 मार्च से 16 मार्च तक 108 दुर्लभसागरजी महाराज एवं मुनिश्री 108 संधानसागरजी महाराज के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा । महोत्सव महाराष्ट्र के वाशिम जिल्हा यह कांरजा लाड तहसील क्षेत्र के भामदेवी गांव में है । इस प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिष्ठा सम्राट वाणीभूषण बा.ब्र. विनय भैय्याजी एवं निर्देशक श्री. तात्या भैय्याजी सभी क्रियाएं संपन्न कराएंगे । इस महोत्सव में 11 मार्च को ध्वजारोहण एवं 12 मार्च को गर्भ कल्याणक प्रथमार्ध होगा
गर्भ कल्याणक, द्वितीय भाग, 13 को जन्म कल्याणक, 14 को तप कल्याणक, 15 को केवलज्ञान कल्याणक, 16 मार्च को मोक्ष कल्याणक एवं भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी ।
इसके साथ ही कलाकार राजेंद्र जैन उमरगा, संगीतकार सचिन चौगुले इस महोत्सव में अपनी सेवाएं देंगे । साथ में
इस महोत्सव में आदिपुराण के आधार पर पंचकल्याणक वेदी पर भ्रूण एवं शिशु संस्कार का अनुष्ठान किया जाएगा । जिसके आयोजक भामदेवी निवासी कलाकार रवीन्द्र जैन होंगे। इस उत्सव के सभी चरणों के लिए आयोजकों द्वारा आप सभी पंचकल्याणक शामिल होकर पुण्य धर्मलाभ उठाये अनुरोध किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here