बाहुबली पांड्या: एक कर्मठ एवं गतिशील समाजसेवी को हार्दिक बधाई! राजेश जैन दद्दू

0
3

*बाहुबली पांड्या: एक कर्मठ एवं गतिशील समाजसेवी को हार्दिक बधाई!
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
सम्माननीय श्री बाहुबली जी पांड्या को उनके 75वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! आपके जीवन का हर पल समाज सेवा, धर्म और संस्कृति की दीपशिखा को प्रज्वलित करने का उदाहरण है। “बाहुबली” नाम आपके शक्तिशाली व्यक्तित्व का प्रतीक है – जो अपनों के लिए हिमालय, परायों के लिए प्रेरणा है।

आप एक अच्छे वक्ता एवं लेखक हैं और साहित्य में अभिरुचि रखते हैं। धर्म समाज संस्कृति, इतिहास और पुरातत्व संबंधी विषयों पर आप साधिकार एवं प्रमाणिक लिखते हैं।आपकी लेखनी पत्रिका सन्मतिवाणी में ज्ञान का प्रकाश फैलाती है, और आपके सानिध्य में हर क्षण ऊर्जा का संचार होता है। *हिंदी शब्दकोश के अनुसार बाहुबली का अर्थ है “शक्तिशाली एवं प्रभावशाली” – आप इस परिभाषा को चरितार्थ करते हैं।*धर्म समाज संस्कृति एवं दिगंबर जैन समाज महावीर ट्रस्ट एवं सोशल ग्रुप की गतिविधियों को सफल बनाने में आप अपना बाहुबल लगा देते हैं। अपनों से हंसना, बोलना और परायों में अपनापन बोना भी आपके व्यक्तित्व की विशेषता है।

भगवान बाहुबली से प्रार्थना है कि आपका जीवन सदैव स्वस्थ, व्यस्त और मस्त रहे। आप सदा खुश रहें, खुशहाल रहें और रहें मालामाल। आपका शेष जीवन गगन के सितारों की तरह चमकीला और बसंत के फूलों की तरह सदाबहार रहे।

शुभकामनाएं: डॉ. जैनेंद्र जैन, राजेश जैन “दद्दू”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here