भीलवाड़ा, 3 अगस्त- स्वाध्याय भवन में श्री बाहुबली वेलफेयर सोसाइटी की मासिक मीटिंग आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र छाबड़ा ने की।
हीराचंद चांदीवाल ने बताया कि आगामी पर्यूषण के संदर्भ में वार्षिक कलशाभिषेक एवं अन्य कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श किया गया। सुरेंद्र छाबड़ा, एन.सी. जैन,नवीन चौधरी, देवेंद्र चौधरी, राजेंद्र सेठी, प्रदीप चौधरी, अशोक छाबड़ा, लक्ष्मीकांत जैन ने अपने विचार व्यक्त किया।
इस उपरांत मनोरंजन कार्यक्रम किए गए। संचालन वीरेंद्र छाबड़ा ने किया।
इस अवसर पर राजकुमारचौधरी,हीराचंदचांदीवाल, अनिलजैन, कैलाशपाटनी,माणकचंद जैन, प्रकाशपाटनी, विजय पापड़ीवाल, विजयपंचोली, राजकुमार पाटनी आदि सदस्य उपस्थित थे।
प्रकाश पाटनी
प्रचार मंत्री।