बड़ौत मे जन्म कल्याणक पर धूमधाम से निकाली रथ यात्रा

0
153

बड़ौत ::- जैनाचार्य विशुद्ध सागर महाराज ससंघ के सानिध्य, दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान में चल रहे छह दिवसीय पंचकल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नगर के मुख्य रास्तों से रथयात्रा निकाली गई। सुबह 9 बजे पंचकल्याणक महोत्सव में आदिनाथ भगवान के जन्म की घोषणा पर श्रद्धालुओं में हर्ष की लहर दौड़ गई है। संगीतकार रामकुमार दोराहा की मधुर धुनों पर इंद्र-इंद्रणियों ने जमकर नृत्य किया और बधाई दी। सौधर्म इंद्र के नेतृत्व में इंद्रगणों ने 1008 कलशों से पांडुशिला पर तीर्थंकर बालक की प्रतिमा का गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया। मीडिया प्रभारी वरदान जैन ने बताया कि प्रथम सर्व समृधि कलश का सौभाग्य अशोक अक्षय जैन को, दूसरे सर्वतोभद्र भद्र कलश का सौभाग्य अजय, मनीष जैन को, तीसरे सर्वार्थ सिद्धि कलश का सौभाग्य राजेश विशाल जैन को, चौथे सर्व मनोरथ कलश का सौभाग्य संजीव जैन पन्ना परिवार को और पांचवें कलश का सौभाग्य अमन जैन को प्राप्त हुआ। रथ यात्रा दिगंबर जैन कॉलेज सी फील्ड से प्रारंभ होकर नेहरू मूर्ति, महावीर मार्ग होते हुए दिगंबर जैन इंटर कॉलेज पांडुक्षिला मैदान पहुुंची। पांडुक्षिला पर पंडित श्रेयांस जैन और पंडित हंसमुख जैन के निर्देशन में इंद्रगणों ने 1008 कलशों से भगवान का अभिषेक किया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। रथयात्रा में सौधर्म इन्द्र राजकुमार जैन, कुबेर इंद्र अंकुर जैन, यज्ञनायक अशोक जैन, इशान इंद्र मनोज जैन, सानत इंद्र विपुल जैन, महेंद्र इंद्र सौरभ जैन, ब्रह्म इंद्र संकल्प जैन, ब्रह्मोत्तर इंद्र संदीप जैन, शुक्र इंद्र गौरव जैन, महाशूक्र इंद्र हर्षित जैन, आनत इंद्र दीपक जैन, प्राणत इंद्र नमन जैन, लांतव इंद्र सचिन जैन, शतार इंद्र चिराग जैन रथ पर सुशोभित रहे। इस दौरान भजन मंडली और देश के प्रसिद्ध बैंड धार्मिक धुन बजाते हुए चल रहे थे। रास्ते में जगह- जगह धार्मिक संस्थाओं द्वारा प्रभावना वितरण किया गया। अध्यक्ष धनपाल जैन ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। वात्सल्य भोज संजय जैन, निखिल जैन और शोध भोजन अतुल कुमार, अनुज कुमार की ओर से किया गया। पूजन सामग्री अमित जैन द्वारा दी गई। अभिषेक के बाद रथयात्रा कैनाल रोड, गांधी रोड होती हुई वापिस दिगंबर जैन कॉलेज पहुंची। रात्रि में आरती हुई और तीर्थंकर बालक को पालना झुलाया गया। इस अवसर पर सुंदर भक्ति नृत्य अष्ट कुमारियों द्वारा प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम को सफल बनाने मेें बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के अध्यक्ष प्रवीण जैन, मुख्य संयोजक अतुल जैन, सुनील जैन, धनेंद्र जैन, नवीन सराफ, अतुल, सुखमाल, प्रमोद जैन कमाला वाले, विपुल सर्राफ, चिराग जैन के अलावा नमोकार महामंत्र प्रचार समिति, जैन मिलन परिवार, दिगंबर जैन हाईस्कूल एसोसिएशन, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज कमेटी, जैन तीर्थ यात्रा संघ व समिति, जैन राजनेतिक चेतना मंच, भारतीय जैन महासघ, रोटरी क्लब, विमर्श जागृति मंच परिवार, अतिथि भवन पुजारी संघ, नगर की सभी मन्दिर और स्थानक कमेटी का योगदान रहा।
मीडिया प्रभारी अतुल जैन बुढ़पुर वाले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here