फागी संवाददाता
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप तीर्थंकर जयपुर की 2024 की पांचवी मीटिंग बढ के बालाजी धाम पर सम्पन्न हुई, कार्यक्रम में सभी सदस्य दुर्गापुरा जैन मंदिरजी से बड के बालाजी पहुंचे।वहां पहुंच सबसे पहले भगवान चन्द्र प्रभ के विशाल मंदिरजी के सभी साधर्मी सदस्यों ने दर्शन किए। इसके बाद सभी भक्तों ने बडे भक्तिभाव से भक्तामर का पाठ किया व इसकी महिमा गाई,इसके बाद सभी श्रृद्धालु कार्यक्रम स्थल पर गये जंहा सबसे पहले भगवान का चित्र अनावरण श्रीमति मैना पाटनी ने व दीपप्रज्जवलन श्री कैलाश जी-बीनाजी ने किया , इसके बाद मंगलाचरण स्वरूप सभी सदस्यों ने नमोकार मंत्र का उच्चारण किया,फिर अध्यक्ष डां.एम.एल जैन” मणि ” ने सभी सदस्यों का स्वागत किया,इसके बाद डां.शान्ति जैन ” मणि “ने प्रश्नमंच शुरु किया व सदस्यों से जैन धर्म पर प्रश्न पूछे व श्रावकों ने यथाशक्ति उत्तर दिये,जंहा उत्तर नहीं दे पाये डां शान्ति जैन मणि ने उत्तर बता कर शंका समाधान किया। सही ऊत्तर देने वाले सदस्यों में से श्री पी. सी गंगवाल, श्रीमती कान्ता गंगवाल ,श्रीमति नवरतन ठोलिया,शशि जैन व मधु छाबडा आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।इसके बाद धार्मिक हाऊजी खिलाई गई व उसके अंकों के शब्दों का अर्थ बताया गया। सितम्बर, अक्टूबर व नवम्बर में जन्में व शादी हुये सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।इसके पश्चात मीटिंग का आयोजन भक्तामर के 26 वें काव्य से प्रारंभ हुआ। अध्यक्ष डा. मणि ने छटी मीटिंग के लिए स्थान के चयन की बात की।सर्व सम्मति से सभी की सहमति से टेन्टेटिव स्थान रेवासा में 29 दिसम्बर 2024 को मीटिंग करने का निर्णय लिया, मीटिंग के अन्त में सचिव श्री सुरेश गंगवाल ने सभी सदस्यों को सुरुचिपूर्ण भोजन के लिए आमंत्रित किया,कोषाध्यक्ष श्री पारस जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान