भीलवाड़ा,7 जनवरी- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में अष्टमी के पावन दिवस पर बड़े बाबा मूल नायक श्री पदम प्रभु भगवान का महामस्तकाभिषेक हुआ l
प्रचार मंत्री प्रकाश पाटनी ने बताया कि प्रातः बड़े बाबा मूल नायक श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं पर श्रावको ने बारी -बारी से महामस्तकाभिषेक किया l बाद में अशोक कुमार पाटोदी एवं लक्ष्मीकांत जैन पदम प्रभु भगवान, गोवर्धन अग्रवाल ने आदिनाथ भगवान, पूनम चंद सेठी ने मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा कीl अन्य प्रतिमाओं पर भी शांतिधारा की गई l पूजा- अर्चना कर अर्ग समर्पण किये l
ट्रस्टअध्यक्ष लक्ष्मीकांत जैन बताया कि पिछले दिनों चवलेश्वर पारसनाथ तीर्थ क्षेत्र में दो प्रतिमाएं एवं चांदी के छत्र, सिंहासन आदि की चोरी की घटना हुई थी l इस दुख के निवारण हेतु मंदिर में आज रात्रि के 7:30 बजे णमोकार मंत्र का पाठ एवं भक्तामर का पाठ सामूहिक रूप से किया गया l ईश्वर से प्रार्थना करते चोरी से हुई मूर्तियां शीघ्र बरामद कर यथा स्थान पर स्थापित करने की भावना व्यक्त की गई l इस अवसर पर कई धर्मालुगण उपस्थित थे ले
प्रकाशनार्थ हेतु प्रकाश पाटनी
प्रचार एवं संगठन मंत्री
भीलवाड़ा l