भीलवाड़ा, 1 जनवरी- बापू नगर स्थित श्री पदम प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष में प्रातः बड़े बाबा मूलनायक श्री पदम प्रभु भगवान सहित सभी प्रतिमाओं पर 108 रिद्धिमत्रों द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक महामस्तकाभिषेक हुआ l सारा वातावरण भक्तिमय हो गया चांदमल जैन एवं रूपेश कासलीवाल ने मूल नायक श्री पदम प्रभु भगवान, मूलचंद सोनी ने श्री आदिनाथ, पूनम चंद सेठी ने श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान पर शांतिधारा की l श्रीशांतिनाथ, श्रीपार्श्वनाथ भगवान पर भी श्रावकों ने शांतिधारा की l इस उपरांत कई श्रावक-श्राविकाओं ने बड़े भक्ति भाव से पूजा- अर्चना कर अर्घ समर्पण किये l आज कड़ाके की सर्दी, भारी कोहरा पड़ने के बावजूद भी धर्मालुगण मंदिर पहुंचकर नव वर्ष को मनाया l
निर्यापक श्रमण पुंगव सुधा सागर जी महाराज ने कहा था की नव वर्ष के दिन होटलो में नव वर्ष नहीं मनाना चाहिएl सभी को बच्चों, युवाओं को मंदिर में जा कर अभिषेक, शांतिधारा, पूजा- अर्चना कर नए वर्ष की शुरुआत करें l बच्चों को धार्मिक संस्कार देकर उन्नत मार्ग पर लगाये l
शाम को बड़ी भक्ति भाव से जिनेंद्र देव की आरती की गई l
प्रकाशनार्थ हेतु प्रकाश पाटनी
प्रचार- प्रसार मंत्री
भीलवाड़ा l