बड़ागांव धसान में भगवन पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक बड़ी धूम धाम से मनाया गया महोत्सव की शुरुआत कल अखण्ड बारह घंटे णमोकार महामंत्र पाठ से हुयी जिसमे सभी युवा सकती ने बड़ी धूम धाम से पाठ को संपन्न कराया , सुबह करीब सात बजे नित्यमय सामूहिक पूजन अभिषेक शांतिधारा के साथ पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक पर विघन्हारी चिंतामंडी पार्श्व नाथ भगवान महामस्ताभिषेक हुआ जो साल में एक बार होता है उसके बाद निर्माण लाडू की क्रिया सम्पन्न हुयी , इस अवसर पर समाज से प्रवुद्ध वर्ग ,बड़े छोटे बच्चे सभी लोग शामिल हुए ,आखिर में क्षेत्र के पदादिकारियो ने सभी का आभार व्यक्त किया |
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha