बच्चों ऊंचे ऊंचे सपने देखो, हम आपकी मदद करेंगे – CA कमलेश जैन

0
109

सांसद नवीन जैन और सीए कमलेश जैन के मध्य हुई विशेष चर्चा

नई दिल्ली ( मनोज जैन नायक) सन्मति फाउंडेसन के अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि माननीय श्री नवीन जैन जी ( पीएनसी) सांसद राज्य सभा ने सन्मति फाउंडेशन के शिक्षा संयोजक सीए कमलेश जैन से सन्मति फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
सीए कमलेश जैन गुरुग्राम ने बताया कि सन्मति फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना, जरूरतमंद बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करना है व जरूरत मंद लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है । उन्होंने बताया कि अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है, ताकि जैसवाल जैन समाज को भारत की सर्वोत्तम समाज बनाया जा सके।
एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने प्रतिभाओं को संदेश दिया है कि बच्चो आप ऊंचे ऊंचे सपने देखो, पूरी मेहनत व लगन के साथ उन्हें पूरा करने की प्लानिंग करो, उन सपनों को साकार करने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
श्री जैन ने बताया कि सन्मति फाउंडेशन के वार्षिक समारोह एवं Award of Excellence कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट प्रतिभावान बच्चों को आचार्य सन्मति सागर जी अवार्ड से विभूषित होकर केवल उत्साह वर्धन ही नहीं हुआ, बल्कि जैन समाज की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा व जैन समाज रत्न श्रीमान नवीन जैन जी (PNC) राज्यसभा सदस्य (मुख्य अतिथि) व श्री पवन जैन जी (PS residency) उपाध्यक्ष, बीजेपी शिवपुरी (मुख्य अतिथि) का प्रेरणात्मक उद्बोधन पाकर प्रतिभाशाली बच्चों व समस्त श्रोतागणों में बहुत ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी हुआ।
पत्रिका जगत में जैन समाज की श्रेष्ठतम प्रतिभा श्री मनोज जैन जी “नायक” मुरैना को व कोटा में मुकेश कुमार संगीतकार के नाम से प्रसिद्ध CA श्री अजय जैन जी को अपने बीच पाकर व उनके मुखारबिंद से मधुर गाने सुनकर सभी बहुत ही आनंदित हुए।*
समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशेष सम्मान के लिए सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष श्री महेन्द्र जैन जी एवं संस्थापक संरक्षक ट्रस्टी श्री अशोक जैन जी गोविंदपुरी को ह्रदय से बधाइयां एवं मंगल शुभकामनाएं।
उन्होंने साक्षात्कार के दौरान बोला कि हम, जैन समाज गौरव परम आदरणीय श्रीमान नवीन जैन जी ( पीएनसी) सदस्य राज्य सभा ( मुख्य अतिथि), श्री पवन जैन जी उपाध्यक्ष बीजेपी शिवपुरी (मुख्य अतिथि), श्री मनोज जैन जी नायक मुरैना (विशिष्ठ अतिथि) के ह्रदय से आभारी हैं जिन्होंने बड़े ही शॉर्ट नोटिस पर कार्यक्रम में पधारकर हम सभी का उत्साहवर्धन किया व और कार्यक्रम में चार चांद लगाए ।
बहुत ही प्रभावशाली वाणी व अति मधुर शब्दों द्वारा सफल मंच संचालन के लिए श्रीमती नीरू जैन जी का, बहुत ही अच्छे शब्दों में प्रभावशाली तरीके से प्रशस्ति बाचन के लिए श्रीमती भारती जी, श्रीमती लिली जी, प्रिय शैलेश जी व प्रिय अश्वनी जी का ह्रदय से धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर, संस्थापक अध्यक्ष श्री महेंद्र जैन जी, अध्यक्ष श्री अनिल जैन जी, महामंत्री प्रिय नवीन जैन जी, कोषाध्यक्ष CA शैलेंद्र जैन जी एवं समस्त पदाधिकारियों, ट्रस्टियों व सहयोगियों को हार्दिक बधाइयां दीं एवं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उपस्थित महानुभावों को ह्रदय से धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here