बच्चों की नैतिक शिक्षा के लिए प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
3

नई दिल्लीः दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति के तत्वावधान में श्री वासुपूज्य दिगंबर जैन धर्मशाला, गांधीनगर में बच्चों को नैतिक शिक्षा देने के लिए एक सप्ताह का प्रशिक्षण शिविर 7 मई को संपन्न हुआ। जिसमें लगभग सौ टीचर्स को जैन दर्शन के वरिष्ठ विद्वानों डा. जयकुमार जैन, डा. अशोक जैन शास्त्री, पंडित ऋषभ जैन शास्त्री और पं. अजित जैन शास्त्री ने प्रशिक्षित किया। संस्था के अध्यक्ष धनपालसिंह जैन ने बताया कि चालीस वर्ष पहले स्थापित यह संस्था गत वर्षों की भांति इस वर्ष 18 मई से 29 जून तक दिल्ली-एनसीआर में लगभग सौ स्थानों पर बच्चों के साप्ताहिक शिविर लगाएगी। विद्वानों ने आज के समय में शिविरों की महत्ती उपयोगिता बताते हुए बच्चों को अपने परिवार के सदस्य की तरह समिति का पाठयक्रम पढाने के लिए प्रशिक्षित किया। शिविर संयोजक प्रवीन जैन ने सभी टीचर्स को शिविरों के नियम-उपनियम बताए और कहा कि शिविरों का लक्ष्य बच्चों को सन्मार्ग की ओर ले जाना है। रमेश जैन एडवोकेट, नवभारत टाइम्स ने सभी टीचर्स को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को धर्म और नैतिकता की शिक्षा देने का आपको महान अवसर मिला है, इसका सदुपयोग करें। सभी विद्वानों को तिलक, अंगवस्त्र और शाल आदि से सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों सहित मदनलाल जैन, पीके जैन, नरेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन-कैथवाडा, अशोक जैन, आलोक जैन, प्रदीप जैन-सन्मति, संदीप जैन, पवन जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रशिक्षण लेने वाले टीचर्स में 90 प्रतिशत महिलाएं हैं।
प्रेषकः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here