बच्चों का मनभावक स्कूल बच्चों ने बताया

0
3

अल्फाबेट पब्लिक स्कूल में बिहार के दौरान जैन संतों के पाद पक्षालन में उमडा जैन समाज अनेक छोटे-छोटे बच्चों ने लिया गुरुओ का आशीष
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
दिगंबर जैन समाज नैनवा के ही 20 पंथ समाज के अध्यक्ष कमल कुमार मोहनलाल मारवाड़ा का यह स्कूल अपने उज्जवल छवि के लिए बहुत ही जल्दी ऊंचाइयों पर पहुंचा
बच्चों का मनभावक स्कूल बच्चों ने बताया

नैनवा जिला बूंदी 17 अक्टूबर सोमवार 2025

नैनवा से 3 किलोमीटर बाहर रोड के करीब
देई ग्राम से वर्षा योग कर पैदल बिहार करते हुए आचार्य इंद्रानंदी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य बालाचार्य निपुण नंदी जी निर्मल नंदी जी अभय नंदी महाराज तीन आर्यिका संघ का इसी स्कूल में पाद पक्षालन का सौभाग्य प्राप्त किया
इसी संवाददाता ने वहां के बालक बालिकाओं ने बताया जो कक्षा 6 की छात्रा है प्राक्सी जैन कक्षा 2 की छात्राएं अयासी जैन उन्होंने बताया कि हमारा स्कूल बहुत ही अच्छा है बहुत ही अच्छी शिक्षा के साथ धार्मिक ज्ञान दिया जाता है प्रभु की प्रतिदिन स्तुति बुलाते हैं खेलने का अद्भुत यहां पर मैदान है सभी मेम शिक्षक हमें बहुत ही स्नेह और प्यार करते हैं इसीलिए हम यहां पर पढ़ने आते हैं
दिगंबर जैन संत उज्जैन से चलकर नैनवा वर्षा योग में आए उनके गुरु आचार्य विनिश्चय सागर जी महाराज हैं जैन संत प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर महाराज का इसी विद्यालय में रात्रि विश्राम हुआ था यह रोड पर होने पर बहुत ही बड़ा लाभ इस विद्यालय को प्राप्त हुआ है
अभी हाल ही 14 नवंबर को इस विद्यालय में छोटे-छोटे बालक बालिकाओं ने अपने घरों से खाने के व्यंजन बनाकर 50 की संख्या में स्टाइले लगाई उन बच्चों को देखकर ऐसा लगा कि किस प्रकार व्यापार करते हैं कैसे ग्राहक से बात करते हैं कैसे पैसे लेते हैं कैसे वापस देते हैं सारी बातें बच्चों को देखने से प्राप्त हुई छोटे बच्चों को ऐसा अनुभव होना आज के युग में बहुत जरूरी है
इस पाठशाला के डायरेक्टर रविन जैन मारवाड़ा ने बताया कि हमने rlt डिग्री प्राप्त कर यह स्कूल खोला है अभी 36 माह में ही लगभग 510 बच्चे अध्ययन करते हैं जो दूर-दूर गांव से पढ़ने आते हैं उन्हें आने जाने के 15 साधन गाड़ियां विद्यालय में लगी हुई है इस विद्यालय में इंग्लिश मीडियम कक्षा 1 से 10 तक छात्रों को अध्ययन कराया जाता है छात्र-छात्राओं की अच्छी पढ़ाई करना ही उनका भविष्य का निर्माण होना है अनुशासन मेहनत लगन बच्चों को बतलाया जाता है साधुओं के आशीर्वाद से यह विद्यालय विकास की ओर बढ़ रहा है
दिगंबर जैन समाज के पुण्यशाली लोगों का रोड के किनारे यह पहला जिला का विद्यालय है

महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here