बच्चो की धार्मिक अंत्याक्षरी में टीम सृष्टि विजेता, टीम रियल उपविजेता

0
4

दिगम्बर जैन पाठशाला डडूका की शनिवारीय बाल सभा में बच्चों के दो ग्रुपों में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं पर्यावरण संरक्षण आधारित अंत्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में शब्द, धुन, सिचुएशन तथा म्यूजिक राउंड में दोनो टीमों के 10-10बच्चों ने हिस्सा लिया। सर्वाधिक 60अंकों से टीम सृष्टि विजेता रही तथा 50अंक लेकर टीम रीयल उप विजेता रही। विजेताओं को रथोत्सव 2025 पर पुरस्कृत किया जाएगा।
झालावाड़ जिले में मनोहरथाना के पीपलोदी गांव के सरकारी विद्यालय में छत गिरने से कलकवलित हुए सात बच्चों को पाठशाला परिवार द्वारा दो मिनिट मौन रख कर णमोकार मयी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here