बापू नगर जयपुर में भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव पर जयकारों के साथ निकाली श्री जी की भव्य शोभायात्रा

0
3

फागी संवाददाता

जयपुर शहर की पाशकॉलोनी बापू नगर में हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव ( महावीर जयन्ति) के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई,बापू नगर स्थित पंडित टोडरमल स्मारक भवन पर प्रसिद्ध समाजसेवी श्रेष्ठी राजीव जैन एवं सीमा जैन गाजियाबाद , दिगम्बर जैन समाज बापू नगर सम्भाग के परम संरक्षक डा. राजेन्द्र कुमार जैन, राजेश बडजात्या, निर्मल संघी ने ध्वजारोहण किया कार्यक्रम में पं. टोडरमल दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने ध्वज गीत गाया,स्मारक भवन के मुख्य प्रबंधक पंडित पीयूष शास्त्री ने सभी विशिष्ट जनों का तिलक व माला से स्वागत किया इससे पूर्व पंचतीर्थ जिनालय पर हीरा चन्द बैद के निर्देशन में मुकेश जैन, पवन बज, मयंक बैद, ने अभिषेक पाठ का वाचन करते हुए भगवान महावीर स्वामी की भव्य 9 फिट ऊंची खड्गासन प्रतिमा के रजत कलशों से अभिषेक किए, मंदिर समिति के डॉक्टर राजेंद्र कुमार जैन ने बताया की
बैण्ड – बाजों के साथ में उक्त शोभायात्रा यहां से रवाना होकर नन्दकिशोर पारीक मार्ग पर बी-175 पहुंचने पर हीरा चन्द बैद परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया, उक्त
शोभा यात्रा विभिन्न मार्गों से नगर भ्रमण करतेहुए लाल कोठी की एवरेस्ट कालोनी में शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर पहुंची , जहां पर मन्दिर की प्रबंध कार्यकारिणी समिति ने शोभायात्रा का स्वागत किया। यहां ध्वजारोहण के बाद बापू नगर स्थित पारसनाथ दिगम्बर जैन चैताल्य पहुंचने पर यहां भी शोभा यात्रा का स्वागत किया गया तथा यहां पर धर्म सभा हुई जिसमें पंडित टोडरमल दिगम्बर जैन सिद्धांत महाविद्यालय के प्राचार्य डा, शान्ति कुमार पाटील ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भगवान महावीर की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। बाद में शोभायात्रा भजन मंडली के साथ में राजस्थान जैन सभा द्वारा शहर में आयोजित भव्य शोभायात्रा में शामिल हुई।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here