अजमेर शहर में महावीर सेवा परिषद की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन फागी संवाददाता
16 दिसम्बर अजमेर शहर में महावीर सेवा परिषद की नई कार्यकारिणी 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक पुनः निर्वतमान कार्यकारिणी का गठन हुआ कार्यक्रम में कार्यकारिणी के महासचिव कमल गंगवाल ने बताया कि उक्त कार्यकारिणी में राजेंद्र गांधी अध्यक्ष कमल गंगवाल महासचिव बने कार्यक्रम में जानकारी पर ज्ञात हुआ कि महावीर सेवा परिषद की 16 दिसम्बर को साधारण सभा वैशालीनगर स्थित राधा कुंज में परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें महासचिव कमल गंगवाल ने बताया कि मीटिंग में वर्ष 2026 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए सदस्यों से रायशुमारी ली गई जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने वर्तमान कार्यकारिणी के अच्छे कार्यों को देखते हुए पुनः वर्ष 2026 के लिए इसे ही आगे रखने का निर्णय लिया उक्त कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजेंद्र गांधी, महासचिव कमल गंगवाल, सचिव विजय पांड्या, उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रहलाद माथुर,प्रवक्ता संजय कुमार जैन, तथा आभा गांधी, निक्की जैन, डॉ वीणा चौधरी,देवर्ष गंगवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है, महासचिव कमल गंगवाल ने बताया कि कार्यकारिणी का आगे और विस्तार किया जायेगा, नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक जनवरी से 31 दिसंबर 26 तक होगा । राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












