फागी संवाददाता
अ.भा. श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा
अजमेर संभाग अजमेर
दिनांक 15 मई, 2025 को समाजसेवी स्व. श्री निर्मल कुमार जी सेठी जी को दी श्रद्वांजलि
अजमेर 15 मई, 2025 अ.भा. श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर इकाई एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. श्री निर्मल जी सेठी को आनंदनगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर प्रांगण में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में सेठीजी के चित्र के समक्ष श्रद्वांजलि दी ।
श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ संरिक्षणी महासभा के रा. कोषाध्यक्ष सुशील बाकलीवाल व अ.भा. श्री दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल ने कहा कि स्वर्गीय सेठी ने अपने जीवनकाल में समाज हित में, मन्दिरों के जीर्णोद्वार में महत्ती भूमिका निभाई तथा उनके द्वारा समाज हित के तहत सामाजिक व धार्मिक कार्यो में दिये गये योगदान की सराहना की
अ.भा. श्री दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के संयोजक संजय कुमार जैन ने बताया कि स्व. श्री निर्मलकुमारजी सेठी के देह परिवर्तन दिवस को हर वर्ष 27 अप्रेल के ‘‘ जैन पुरातत्व दिवस’’ के रूप में पूरे देष भर में मनाया जाता है और यह श्रद्वांजलि कार्यक्रम पूरे वर्ष सम्पूर्ण भारत में सामाजिक व धार्मिक इकाईयों द्वारा श्रद्वाजंलि सभायें आयोजित की जायेगी ।
इस अवसर पर सुशील बाकलीवाल, कमल गंगवाल, नरेश गंगवाल, पंकज पांड्या, विनोद गंगवाल, सी पी सेठी, सुनील गंगवाल, संजय कुमार जैन, विजय पांडया,निर्मल जैन,सुमन गदिया,शन्नु जैन, लीला बाकलीवाल,रूबी जैन, सीमा जैन,मीना बडजात्या, प्रीती कासलीवालआदि थे ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान