अजमेर परिक्षेत्र के नरवर कस्बे में 100 नन्हे मुन्नें बच्चों को स्कूल शूज के साथ मोजों की दी सेवा

0
1

अजमेर परिक्षेत्र के नरवर कस्बे में 100 नन्हे मुन्नें बच्चों को स्कूल शूज के साथ मोजों की दी सेवा

फागी संवाददाता………
14जनवरी
राजस्थान के अजमेर जिले के नरवर कस्बे में
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के तत्वाधान में 100 नन्हे मुन्ने बच्चों को शूज एवं मोजों का वितरण किया गया कार्यक्रम में महासमिति के महामंत्री कमल गंगवाल, समाजसेवी सुनील गंगवाल, पंकज गंगवाल परिवार एवं समिति सदस्य राजकुमार लुहाड़िया के सहयोग से अजमेर के अंचल ग्राम नरवर की विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण कर रहे 100 नन्हे मुन्ने बच्चो को स्कूल शूज के साथ मोजो की सेवा दी गई कार्यक्रम में महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि पूर्व में विद्यालय में गणवेश ,स्वेटर, पाठ्य सामग्री आदि की सेवा देते समय विद्यालय प्रशासन ने बच्चो के लिए अन्य सेवा में शूज एवं मोजे की आवश्यकता बताई जिसे आज मोहिनी देवी गंगवाल एवं राजकुमार लुहाड़िया के सहयोग से सभी बच्चो को शूज पहनाएं गए साथ ही सभी बच्चो को समिति संरक्षक राकेश पालीवाल के सहयोग से मोजे की सेवा प्रदान की गई कार्यक्रम में जन संपर्क अधिकारी संजय जैन ने बताया कि
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी,
श्री दिगंबर जैन महासमिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व संभाग महामंत्री कमल गंगवाल,विजय पांड्या,राजकुमार लुहाड़िया आदि मौजूद रहे।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here