जैन समाज ने दो समिति को अध्यक्ष को समाज ने तत्काल निलंबित किया
जैन समाज अजमेर की प्रतिष्ठा को बहुत बड़ा आघात पहुंचा इस घटना से
20 जुलाई 2024 अजमेर शहर से उपवास के दिन तपती हुई धूप में जैन दो मुनियों को 25 किलोमीटर पैदल बिहार कर किशनगढ़ पहुंचे
अजमेर जैसे बड़े शहर में पहली बार शहर का नाम धू मिल ,हो गया
श्री108 क्षुभम सागर महाराज जी
श्री 108जैन मुनि सक्षम सागर जी महाराज
दोनों ही मुनिराज आचार्य सम्राट परम तपस्वी 108सुनील सागर जी महाराज सत्संग के मोजमाबाद से जैन अजमेर समाज आकर मुनिराज को अजमेर चातुर्मास के लिए अजमेर के संपूर्ण पदाधिकारी पहुंचे थे आचार्य श्री सुनील सागर जी से साधु भेजने की प्रार्थना की थी
उसके उपरांत भी
ऐसी घटना संपूर्ण अजमेर के लिए जैन प्रश्न चिन्ह लग गया है
आगामी समय में दिगंबर साधु अजमेर के नाम से ही दूरियां बनाएंगे
इससे पहले आचार्य सुनील सागर महाराज अजमेर में प्रवास करके आए थे दोनों समाज के प्रतिनिधित्व को समझा बूझकर एक जाजम पर बिठाकर एक किया था
उसके उपरांत भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देना समाज के लिए बहुत बड़ी बात हुई है
नारेली अतिशेष क्षेत्र से अजमेर की अच्छी पहचान बनी थी
वहां के सेवा समितियां के पदाधिकारी ने ऐसा करके संपूर्ण मुनियो के लिए सोचने को विवस कर दिया
मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील बाकलीवाल
दूसरी संस्था के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी है
जो अपनी अपनी सफाई में समाज के सामने अपनी सफाई पेश कर रहे हैं
समाज की छवि धूमिल होने के बाद क्या रह जाता है
आचार्य संत सुनील सागर जी महाराज ने बहुत ही अजमेर वालों ने मिनते करने पर दो साधुओं को वर्षा योग के लिए भेजा था
आचार्य सुनील सागर महाराज को जब इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई तो दिगंबर जैन समाज पर सोचने पर बहुत विवश होना पड़ा
जैन समाज अजमेर में मतभेद को लेकर समाज की प्रतिष्ठा को बहुत गहरा आघात पहुंचा है
नैनवा जिला बूंदी में भी आचार्य सुनील सागर महाराज के दो मुनिराज का वर्षा योग धूमधाम अपार धर्म प्रभावना संपन्न चल रहा है
दिगंबर जैन समाज नैनवा ने सभी जैन बंधुओ से अनुरोध प्रार्थना करते हैं सभी दूर-दूर के जैन बंधुओ जरूर पधारे यहां पर 10 भव्य जिनालय बने हुए हैं उनके दर्शनाथ का लाभ भी प्राप्त करें
तीन मुनिराज के दर्शनों का लाभ भी प्राप्त करें
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान में