आयोजक पाटनी परिवार का सभी यात्रियों ने किया ऐतिहासिक स्वागत सम्मान

0
148

प्रसिद्ध समाजसेवी उरसेवा निवासी श्री महावीर प्रसाद जी, विनोद कुमार जी, कैलाश चंद जी, पाटनी परिवार की अगुवाई में मदनगंज किशनगढ़ से सिद्धों की पावन भूमि शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर की एतिहासिक धार्मिक यात्रा सम्पन्न कर 211 सदस्यों का यात्रा दल किशनगढ़ लौटा

तीर्थ क्षेत्र पर विराजित आचार्य 108 श्री प्रमाण सागर जी महाराज, गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी, तथा गणिनी आर्यिका विभा श्री माताजी स संघ सहित अनेक आचार्यों आर्यिकाओं के किए दर्शन

आयोजक पाटनी परिवार का सभी यात्रियों ने किया ऐतिहासिक स्वागत सम्मान

फागी संवाददाता

प्रसिद्ध समाजसेवी महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाशचंद पाटनी उरसेवा निवासी परिवार की अगुवाई में किशनगढ़ से शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखर तीर्थ वंदना कर 211 तीर्थ यात्रियों का दल 22 मई को किशनगढ़ लोटा, कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबु गोधा ने शिरकत करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में वात्सल्य वारिधि आचार्यश्री वर्धमान सागर महाराज की पावन प्रेरणा व आशीर्वाद से पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों का दल तीर्थवंदना के अतिरिक्त सम्मेद शिखरजी में विराजित मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज , गणिनी आर्यिका विशुद्ध मति माताजी एवं गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ एवं अन्य साधु-संतों के दर्शन कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में यात्रा संयोजक कैलाश पाटनी ने बताया कि किशनगढ़ से 211 सदस्यीय यात्रा दल 16 मई को रवाना हुआ, उक्त दल 17 मई को श्रीसम्मेद शिखर पहुंचा यात्रा दल ने रात्रि 1 बजे सिद्धों की पावन भूमि पर पैदल चलकर पर्वत की 27 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा कर लाभ प्राप्त किया, पाटनी ने बताया कि 18 मई को श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के टोक पर जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक दिवस पर 211 सदस्यों द्वारा निर्वाण कांड पाठ पढ़ते हुए निर्वाण लड्डू चढ़ाया, मुनिसुव्रत नाथ मदनगंज के पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि 19 मई को प्रातः गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ के सानिध्य में तलहटी के मंदिरों के बेन्ड बाजों के साथ दर्शन किए तथा सायं कालीन तेरापंथी कोठी में अजीत पांडया एंड पार्टी द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया।
20 मई को गणिनी आर्यिका विभाश्री माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य स्वतंत्र जैन भैया के दिशानिर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा , प्रसिद्ध गायक कलाकार अजित पांड्या कुचामन की टीम की अगुवाई में साज बाज एवं विभिन्न लहरियों के द्वारा भक्ति भाव से बीस पंथी कोठी में प्रातः श्रीजी का दूध, दही, घृत,चंदन, केसर, सर्वोषधी, धृत,आम रस,ईक्षु रस, सहित विभिन्न फलों के रस से पंचामृत अभिषेक किया तत्पश्चात शांतिधारा की गई कार्यक्रम में अष्टद्रव्यों से पूजा करने के बाद श्री कल्याण मंदिर महामंडल विधान की पूजा हुई जिसमें 151 इन्द्र-इन्द्राणियों ने पूजा अर्चना में भाग लेकर पुण्यार्जन प्राप्त किया। यात्रा संयोजक महावीर प्रसाद,विनोद कुमार पाटनी एवं कैलाश पाटनी परिवार उरसेवा वालों का मुनिसुव्रतनाथ पंचायत कमेटी की कार्यकारिणी सहित यात्रियों ने रजत स्मृति चिन्ह, साफा, माला, दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। यात्रा दल में महावीर प्रसाद, विनोद कुमार, कैलाशचंद, प्रकाशचंद, नेमीचंद, विमल कुमार, कमल कुमार, मुकेश कुमार, महेन्द्र कुमार , पिंटू ,नील,धवल पाटनी के अतिरिक्त पारसमल पांड्या, विजय कासलीवाल, नरेन्द्र गंगवाल, दिलीपकासलीवाल, चेतन प्रकाश पांड्या, निर्मल पांड्या, प्रेमचंद बड़जात्या, सुरेन्द दगड़ा, सुभाष वैद, कमल रांवका, विमल पांपल्या, दिनेश पाटनी,नरेन्द्र बाकलीवाल,गौरव पाटनी, भागचंद बोहरा, मांगीलाल झांझरी, सुभाष चोधरी, राकेश पाटनी, प्रवीण सोनी, पदमचंद बड़जात्या, अभिषेक छाबड़ा, नवीन काला, दिलीप काला, प्रदीप गदिया, प्रवीण पहाड़िया, भागचंद कासलीवाल, नरेश झांझरी, अशोक गोधा, अनिल बाकलीवाल, पांचूलाल अजमेरा, ललित अजमेरा, निर्मल अजमेरा, दिनेश अजमेरा, अनिल अजमेरा, बाबूलाल जैन, राहुल गंगवाल, सचिन सोनी, डा. संजय सोगानी, धर्मेंद्र बाकलीवाल, चिन्टू बाकलीवाल, संजय पांड्या, मनोज बाकलीवाल तथा राजाबाबु गोधा सहित समाज के संस्था प्रधान एवं श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।गोधा ने बताया कि पाटनी परिवार ने सभी यात्रियों की अकल्पनीय सेवा की जिसकी हम जितनी तारीफ करें वह कम है।इस खुशी में पाटनी परिवार ने जैन गजट को 2100/रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है जैन गजट परिवार सम्पूर्ण पाटनी परिवार की भविष्य की मंगलमय कामना करता है।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here