महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी
आज दिनांक 30 मार्च 2025 को परम पूज्य प्रवचन केसरी मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज ससंघ का भानपुर से बिहार होकर अयोध्या नगर कॉलोनी भोपाल में मंगल प्रवेश हुआ, यहां के भक्तों ने मुनिराज के आगमन पर पाद प्रक्षालन किये एवं मंगल आरती की, मुनिराज के मुखारविंद से शांति धारा संपन्न हुई एवं मुनिराज के कर कमलों से भक्तों ने गंधोदक लेकर अपने जीवन को सफल बनाया तथा मुनि श्री के मंगल प्रवचन हुए ,मुनिराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा की सत्य को दबाया तो जा सकता है लेकिन सत्य को नष्ट नहीं किया जा सकता दो 10 पैसा के सिक्के चवन्नी के सिक्के को दबा सकते हैं पर चवन्नी की कीमत दो 10 पैसा के सिक्के से ज्यादा होती है मुनिराज क आहार मनीष जैन मुगावली वालों के घर पर हुए एवं शाम को मुनिराज के द्वारा शंका समाधान किया गया भक्तों ने भरपूर लाभ लिया, बाद में भक्तों ने मुनिराज की मंगल आरती की ,अयोध्या नगर कॉलोनी के भक्तों ने गुरु को पाकर अपने जीवन को सौभाग्य मय समझा, कल प्रातः काल ६ बजे अयोध्या नगर कॉलोनी से मुनिराज ससंघ का बिहार न्यू अशोका गार्डन के लिए होगा ,वहां पर मुनि श्री 108 विश्व सूर्य सागर जी महाराज भक्तों के साथ मुनि श्री 108 विश्रांत सागर महाराज जी ससंघ की भव्य आगवानी करेंगे, एवं वहां पर मंगल प्रवचन होगा, आहार भी वहीं पर संपन्न होंगे, रात्रि विश्राम भी वहीं पर होगा,
महावीर कुमार जैन सरावगी
जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha