फागी संवाददाता
अयोध्या – 30-3-2025
देश की सर्वोच्च साध्वी गणिनी आर्यिका श्री ज्ञान मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में तीर्थंकरों का निर्वाण कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया दिगंबर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन ने बताया की शनिवार 29-3-2025 को चैत्र कृष्ण अमावस पर जैन धर्म के चौदहवें तीर्थंकर श्री अनंतनाथ भगवान और अठारहवें तीर्थंकर श्री अरहनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में अयोध्या में भगवान अनंतनाथ की जन्मभूमि जिन मंदिर में देश की सर्वोच्च साध्वी श्री ज्ञानमती माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में जयकारों के साथ सामूहिक रूप से निर्वाण लाड़ू समर्पित किया गया,इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे, इससे पूर्व श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा कर अष्टद्वव्यों से पूजा अर्चना करते हुए विधि विधान से सभी कार्यक्रम किए गए, उक्त अवसर पर साध्वी श्री ज्ञानमति माताजी ने जैन धर्मावलंबियों को देशना दी तथा इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने माताजी का आशीर्वाद लिया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान