अयोध्या जा रहे जैन तीर्थ यात्रियों का जैन समाज कामां व युवा परिषद ने किया अभिनंदन

0
5

अयोध्या जा रहे जैन तीर्थ यात्रियों का जैन समाज कामां व युवा परिषद ने किया अभिनंदन
धर्म नगरी कामां आथित्य व वात्सलय से ओतप्रोत
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद प्रताप नगर जयपुर से शाश्वत तीर्थ अयोध्या जा रही दो बसों के लगभग सौ तीर्थ यात्रियों का कामवन आगमन पर आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर कोट ऊपर के प्रांगण में युवा परिषद शाखा कामां व जैन समाज के पदाधिकारीयों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया।
युवा परिषद के अध्यक्ष आकाश जैन सर्राफ ने बताया कि 5 जनवरी को अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन शाश्वत तीर्थ अयोध्या में गणनी प्रमुख ज्ञानमती माताजी के सानिध्य में हो रहा है। जिसमें प्रताप नगर जयपुर संभाग से दो बसों से तीर्थ यात्री जम्बू स्वामी तपोस्थली बोल खेड़ा की तीर्थ वंदना करते हुए कामां पधारे तो धर्म सभा आयोजित कर सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर युवा परिषद के प्रदेश संयुक्त महामंत्री संजय जैन बड़जात्या ने कहां की कामां धार्मिक, पौराणिक व ऐतिहासिक नगरी है जिसकी पहचान भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली के रूप में की जाती है तो वही जैनत्व का अतुल भंडार समेटे हुए है। कामां में ग्यारहवीं शताब्दी से भी अधिक प्राचीन चार जैन मंदिर इसकी गाथा के प्रतीक हैं। इस अवसर पर दीपक जैन सर्राफ,संजय सर्राफ,आकाश जैन ने भी अपने विचार रखे। प्रतापनगर जयपुर के अध्यक्ष अनिल पाटनी व दिनेश बड़जात्या ने कहा कि वास्तविक रूप से कामां नगरी में आज भी अथिति सत्कार की परंपरा जीवित है। यह धर्म नगरी में प्रेम और वात्सलय से ओतप्रोत नजर आती है। इस अवसर पर प्रदीप जैन काला,संजय शाह,
अशोक जैन गुढ़ाचन्द्र,महावीर जैन,प्रिया शाह,अशोक कासलीवाल,सँध्या अजमेरा,अनिल जैन मंडावरी,
सुनील जैन,अशोक बोहरा,नीतू लुहाड़िया,अशोक,संजय शाह,महावीर जैन सहित सभी तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन लहसरिया, संरक्षक सत्येंद्र जैन, उपाध्यक्ष देवेंद्र जैन,कपूर चन्द जैन,दिनेश ठेकेदार,संजय बोलखेड़िया,जिनेश जैन,राजीव बाबूजी, रिंकू बड़जात्या, मोहित जैन,नवीन जैन,अभिषेक लहसरिया,आशीष जैन,विशाल जैन,शीतल बैनाड़ा सहित जैन युवा परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here