अहिंसा शाकाहार पदयात्रा हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न

0
63

कड़ाके की सर्दी में भी 600 पदयात्रियों ने लिया भाग
कोटा (राजस्थान)
कोटा रामपुरा जैन बड़े मन्दिर जी से प्रातः 7-30बजे अहिसा शाकाहार पदयात्रा का शुभारंभ डी वाई एस पी और लोकसभा अध्यक्ष के निजी सचिव श्री अंकित जी जैन ने समाज के वरिष्ठ जनों के साथ जैन ध्वज दिखाकर किया
बडी संख्या में महिलाएं जैन ध्वज हाथ में लेकर चल रही थी छोटे छोटे बच्चों ने भी जैन पताका हाथ में लेकर पदयात्रा में भाग लिया।
1008 भगवान मुनिसुव्रत नाथ जी की बड़ी तस्वीरे दो वाहनों में पदयात्रा में शामिल की गई।
जैन आध्यात्मिक भजनों पर डी जे गाड़ी के सामने भक्त गण और महिलाओं ने नृत्य करते हुए प्रभु की भक्ति करते हुवे जोरदार जय ज्यकारों के साथ आगे बड़ रहे थे।
दि जैन यात्रा संघ के प्रचार संयोजक जिनेन्द्र पापडीवाल ने बताया कि कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद भी पदयात्रियों में भारी उत्साह देखते ही बनता था।
रास्ते में पदयात्रियों का करीब 15 स्थानों पर जैन बन्धुओं एवं धार्मिक संस्थाओं ने भाव भीना स्वागत किया । यह पदयात्रा रामपुरा से लाडपुरा नयापुरा स्टेशन भदाना रंगपुर होती हुई केशवराय पाटन पहुंची
वहा पर शान्ति मण्डल विधान का आयोजन श्रद्धा भक्ति और समर्पण के साथ किया गया।
अतिशय कारी मुनिसुव्रत भगवान के समक्ष भी श्रद्धालुओं ने खूब नाच गाकर अपनी भक्ति प्रकट की।
रास्ते में पदयात्रियों को लक्की ड्रा के कूपन वितरण किए गए जिनके पुरस्कार के पाटन जैन मन्दिर में वितरित किए गए
महिलाओं द्वारा हाऊजी का भी आयोजन किया गया
सभी के चाय नाश्ता भोजन की व्यवस्था भी की गई
करीब 600समाज बन्धुओं ने पदयात्रा में भाग लिया
पदयात्रियों का केशवराय पाटन जैन मन्दिर कार्यकारणी एवं अध्यक्ष गुलाब जी चूना वालो ने भाव भीना सम्मान किया।
श्री चेतन जी रामगढ़ वालों ने सभी पदयात्रियों का स्वागत किया
समिति के पदाधिकारी श्री पदम जी टोंग्या श्री प्रदीप जी पाटनी श्री राजकुमार जी शास्त्री श्री अजय जी पापडीवाल ने अतिथियों और
दानदाताओं का स्वागत किया
रास्ते मे विभिन्न संस्थाओं और समाज बन्धुओं ने अल्पाहार की व्यवस्था की गई उन सभी का समिति की और से स्वागत किया गया यात्रा संघ द्वारा अन्त मे सभी के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।
प्रस्तुति
पारस जैन पार्श्वमणि पत्रकार कोटा
9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here