अवतरण दिवस

0
1

🌾अवतरण दिवस 🌾
परम पूज्य” धर्म चक्रवर्ती ” ध्यान दिवाकर मुनि प्रवर 108 श्री जय कीर्ति जी गुरुदेव का पिच्छिका परिवर्तन एवं अवतरण मनाया (तलवंडी कोटा में विराजमान हैं)
कोटा
तलवंडी स्थित महावीर दिंगबर जैन मंदिर में गुरुदेव का बड़े भक्ति भावों क साथ अवतरण दिवस और भव्य पिच्छीका परिवर्तन समारोह धूमधाम से कोटा में भक्तों के बीच मनाया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” ने बताया कि गुरुदेव का पूरा जीवन त्याग तपस्या और साधना में समर्पित हैं प्रभु महावीर के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते चले जा रहें हैं और अपनी साधना से भगवान महावीर की तरह आठो कर्मो का नाश कर सिद्धालय का मार्ग प्रशस्त कर रहें हैं। आपने अपने साधना मार्ग में कई जीवों का कल्याण किया। दया करुणा वात्सल्य की प्रतिमूर्ति हो आप हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा और जिनधर्म के प्रति आपकी अगाध आस्था रही हैं । प्रत्येक दुखी व्यक्ति के लिए आप आप संकट मोचक रहें हों।
आज का कार्यक्रम प्रातः कालीन बेला में दीप प्रज्वलन पाद प्रक्षालन जिनवाणी भेंट के साथ प्रारंभ हुआ पुण्यार्जक श्रेष्ठी प्रकाश जी सामरिया, डॉ अखिलेश जी ठोरा व महावीर जी विमल जी ललित जी लुहाड़िया परिवार रहें फिर गुरुदेव की संगीतमय पूजा हुई जिसमें महिला पुरुष सभी ने नृत्य के साथ में भाग लिया। एवं फिर “अवतरण दिवस” के पावन अवसर पर विन्याजलि प्रस्तुत की गयी जिसमें समाज के अध्यक्ष प्रकाश जी बज कार्याध्यक्ष श्रीमान जेके जैन साहब श्रेष्ठी श्रीमान भागचंद जी लुहाड़िया एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीमान अशोकजी पहाड़िया सभी ने अपने विचार रखें। फिर नवीन पिच्छीका समाज जनों के द्वारा गुरुदेव को भेंट की गयी और पुरानी पिच्छी को प्राप्त करने का सौभाग्य समाज के युवा नवीन जी नेमी लुहाड़िया को मिला एवं सुविक्ष मति माताजी की पिच्छी मुंबई निवासी श्रीमान अनिलजी ललिताजी को प्राप्त करने का सौभाग्य मिला माताजी और ब्रर्मचारिणी जी को वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य ओ पी गुप्ता एवंनाम महावीर कुमार ललित कुमार कमल नमी विजय लुहाडिया परिवार खजूरी वाले कोटा को प्राप्त हुआ इस तरह से यहां कार्यक्रम बड़े ही भक्ति पूर्वक संपन्न हुआ.। “पार्श्वमणि” ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक पहाड़िया श्रीमति मंजू जैन पहाड़िया महामंत्री प्रकाश सामरिया महावीर जैन लुहाड़िया विमल जैन लुहाड़िया राजेंद्र जैन श्रीमाल उपस्थित थे। आयोजन का सफल संचालन राज लुहाड़िया ने किया। प्रस्तुति राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here