अविवाहित प्र. प्र. समूह का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 अगस्त को गोलाकोट में होगा

0
1

अविवाहित प्र. प्र. समूह का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 अगस्त को गोलाकोट में होगा
16 को तीर्थ बंदना एवं 17 को राष्ट्रीय अधिवेशन

मुरैना (मनोज जैन नायक) अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र गोलाकोट में तीर्थ बंदना के साथ 16 एवं 17 अगस्त को होगा।
श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज की संस्था अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के राष्ट्रीय संयोजक अजय जैन शिवपुरी एवं रविन्द्र जैन (जमूसर वाले) भोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एपीपीएस का दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन तीर्थ बंदना
के साथ श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र गोलाकोट (खनियाधाना) में 16 एवं 17 अगस्त को होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त अधिवेशन में विवाह योग्य सजातीय बच्चों के सगाई संबंधों पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया जाएगा। साथही विवाह योग्य बच्चों के सम्पूर्ण परिचय एवं फोटो सहित बहुरंगीन परिचय पुस्तिका के प्रकाशन पर भी चर्चा की जाएगी। एपीपीएस के राष्ट्रीय संयोजक अनिल जैन मकराना एवं परिणय एप के एडमिन रूपेश जैन उत्तम नगर दिल्ली ने बताया कि जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के बच्चों के विवाह संबंधों में जैसवाल जैन परिणय एप की अहम भूमिका रहती है। परिणय एप में समाज बंधु अपने पसंद के वर एवं कन्या का चयन आसानी से कर सकते हैं। परिणय एप को एक नई साजसज्जा के साथ प्रस्तुत करने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवेशन के प्रथम दिन शनिवार 16 अगस्त को एपीपीएस के सभी पधारे हुए अतिथियों को आसपास के सभी जैन तीर्थों की बंदना कराई जाएगी। द्वितीय दिन रविवार 17 अगस्त को अतिशय क्षेत्र गोलाकोट में अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, भक्तामर विधानादि के पश्चात अधिवेशन का शुभारंभ होगा। अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोज जैन नायक मुरैना के मुताबिक इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्पूर्ण भारतवर्ष से एपीपीएस के सैकड़ों प्रतिनिधि सपत्नीक सम्मिलित होगें । लगभग 200 आगंतुक सभी संस्थागत अतिथियों के तीर्थ बंदना हेतु वाहनों, आवास, भोजनादि की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है । देश की विभिन्न शैलियों से लगभग 200 प्रतिनिधियों के अधिवेशन में सम्मिलित होने की संभावना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here