ऑस्ट्रेलिया के राजपाल जैन ने किए अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में दर्शन

0
116

नवागढ़ (मनोज जैन नायक) दिगंबर जैन धर्म के उपासना स्थल जैन तीर्थ नवागढ़ में प्रवासी भारतीय राजपाल जैन ने श्री जिनेंद्र प्रभु के दर्शन कर क्षेत्र की बंदना की ।
अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में रविवार को एक विशेष आध्यात्मिक दृश्य देखने को मिला जब सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में निवासरत भारत प्रवासी श्री राजपाल जैन ने अपने परिवार सहित इस पवित्र स्थल के दर्शन किए। श्री जैन पिछले कई वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में निवास कर रहे हैं, लेकिन अपनी जड़ों से जुड़े रहने की भावना ने उन्हें भारत की तीर्थयात्रा के लिए प्रेरित किया। ललितपुर के प्रसिद्ध जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में पहुंचकर उन्होंने श्रद्धा भाव से भगवान अरनाथ के दर्शन किए और मंदिर परिसर में विशेष पूजन-अर्चन भी किया।
आपने नवगढ़ के इतिहास एवं पुरा संपदा का दर्शन करके जैन दर्शन की प्राचीनता एवं नवागढ़ में होने वाले महानगर की संभावना को व्यक्त करते हुए यहां संचालित गुरुकुलम में शिक्षा रत छात्रों के बीच अपने बचपन को याद किया तथा छात्रों के लिए एक दिवस का पूजन प्रदत करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया।
क्षेत्र कमेटी के मंत्री अशोक कुमार जैन एवं समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत पारंपरिक विधि से किया गया। इस अवसर पर श्री राजपाल जैन ने कहा, “भले ही मैं विदेश में रहता हूं, पर मेरी आत्मा की शांति भारत के इन पवित्र स्थलों से ही जुड़ी है। नवागढ़ क्षेत्र वास्तव में आत्मिक ऊर्जा का स्रोत है।”
क्षेत्र संचालक ब्र. जय निशांत जी ने बताया कि विदेशी भूमि से प्रवासी भारतीयों का इस प्रकार का जुड़ाव भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की व्यापक स्वीकार्यता को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here