फागी संवाददाता
परम पूज्य वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री 108 विमल सागर जी महाराज के अंतिम दीक्षित शिष्य उपाध्याय 108 श्री उर्जयन्त सागर जी मुनिराज की प्रेरणा एवं सानिध्य में आज चैत्र कृष्ण द्वादशी दिनांक 26 मार्च 2025 को 44 दिवसीय कल्याण मंदिर विधान महानुष्ठान महानुष्ठान के नोवें दिवस सर्वविघ्नोंपद्रव विनाशक, सर्व रोग शोक संकट हराए, सर्व तुष्टि पुष्टि कराए, सर्व आदि व्याधि दोष ग्रह निवारक कल्याण मंदिर विधान पुजा भक्ति भाव से नाचते गाते आनन्द पुर्वक समझ हुई।
मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कमल दिवान ने बताया कि आज के विधान के मुख्य पुण्यार्जक श्री महावीरजी, आशीषपरिवार रहे। विधान की क्रियाएं पंडित श्री पारसजी सौगाणी ने करवाई ।
इस अवसर पर परम पूज्य उपाध्याय श्री ने अपने प्रवचनों में कल्याण मंदिर विधान कि महिमा से अवगत करवाया, विधान में मुख्य समन्वयक रूपेंद्र छाबड़ा (अशोक) व मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री श्री संजय गोधा ने आगंतुकों का तिलक लगा माला पहनाकर सम्मान किया।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान