*दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय महा सचिव श्री विनय जी के पिता श्री का शोक समाचार सुनकर ह्रदय द्रवित है, अभी महावीर जयंती के दिन ही तो बहुत श्रद्धा से जुलुस में शामिल होकर पालकियों में विराजित श्री जी की आरती वंदना कर रहें थे।*फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
*परसो ही विनय भाई पापा जी एवं परिवार को कुण्डलपुर, बहोरीबंद दर्शन कराने गए थे और दो दिनों में ही यह समाचार मिल गया।*फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र कांसल, हंसमुख गांधी टीके वेद सुशील पांड्या एवं दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन, भुपेंद्र जैन विपुल बांझल प्रदीप गंगवाल आदि समाज जन ने श्रद्धांजलि देने हुए
वीर प्रभु से प्रार्थना करते है की दिवंगत आत्मा शीघ्र ही मोक्ष मार्ग पर प्रस्थान करें व परिवार पर आये गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ओम शांति ओम शांति ओम शांति