अतिशयक्षेत्र गिरार गिरी में जरूरमंदों को बांटे गए कंबल

0
2
मड़ावरा (ललितपुर)। इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अतिशय क्षेत्र गिरार गिरी जी में श्री वीरचंद , विपिन कुमार जैन नूतन ज्वेलर्स प्रबंधक श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर डोडा घाट ललितपुर, संतोष जैन,  राजेश जैन,  पवन जैन,चन्द्रकुमार, अनूप सेठी , मीना ,नरेंद्र जैन ललितपुर आदि ने अतिशय  क्षेत्र गिरार गिरी जी एवं ग्रामीण अंचलों में ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण गिरार गिरी के ग्राम प्रधान देवी सिंह की मुख्य उपस्थिति में किया गया। कंबल वितरण से पूर्व अभिषेक और शांतिधारा कर पुण्यार्जन किया गया।
 इस अवसर पर अतिशय क्षेत्र गिर गिरी जी के ट्रस्ट समिति के मंत्री  ब्या राजेंद्र कुमार जैन एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष  चक्रेश कुमार  आदि ने समागत अतिथियों का क्षेत्र की ओर से सम्मान किया।
गिरार गिरी के तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष चक्रेश जैन बरायठा, महामंत्री चौधरी प्रदीप जैन मड़ावरा, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन बरायठा ने आभार व्यक्त किया।
गिरार गिरी तीर्थक्षेत्र कमेटी के मीडिया प्रभारी डॉ सुनील संचय ने बताया कि इस अवसर पर वीरचंद्र  विपिन कुमार नूतन ज्वेलर्स परिवार ललितपुर ने अतिशय क्षेत्र गिरार गिरी जी में निर्माणाधीन माता मरुदेबी भोजन शाला के लिए दान राशि प्रदान कर पुण्यार्जन किया।  क्षेत्र गिरार गिरी ट्रस्ट एवं प्रबंध समिति ने सभी का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here