7 अक्टूबर मंगलवार 2025
जिला टोंक का ऐतिहासिक मेला
1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र साखना जिला टोंक में दो दिवसीय वार्षिक मेले में दूर-दूर से अनेको जैन बंधु उमड़े
1008 शांतिनाथ भगवान का 452 वार्षिक उत्सव मनाया गया
प्रात काल अभिषेक शांति धारा शांतिनाथ मंडल विधान संगीतमय यंत्रों के अपार धर्म प्रभावना से संपन्न हुआ
दोपहर को जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ श्री जी की शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें आगे महिलाएं मंगल कलश लेकर शांतिनाथ भगवान की जय जय करते हुई समारोह स्थल पर पहुंचे
समारोह के मुख्य अतिथि सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक अध्यक्षता पवन कुमार टोक विशेष अतिथि पूर्व विधायक अजीत सिंह पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका टोडारायसिंह
समारोह में सभी अतिथियों का समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रबंधक प्रकाश जैन सोनी ने बताया की क्षेत्र पर शांतिनाथ की ऐसी कृपा है यहा दिन दुगना राज चौगना प्रकृति की ओर बढ़ रहा है प्रत्येक भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है ऐसी अद्भुत प्रतिमा यहा विराजमान है
आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है
इस समारोह में जिला टोंक निवाई चाकसू उनियारा माधोपुर नैनवा बनेठा सूतडा आदि स्थानों से अनको भक्त बसों द्वारा पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया
महावीर कुमार सरावगी
जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha