अतिशष क्षेत्र निमोला के निर्विरोध अध्यक्ष बाबूलाल जैन रानोली वाले चुने गए
महावीर सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
20 नवंबर गुरुवार 2025 को
1008 पार्श्वनाथ अतिथि क्षेत्र निमला में गुरुवार को चुनाव के सभी पदाधिकारी की एक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से बाबूलाल जैन रानोली को अध्यक्ष पद पर चुना गया
क्षेत्र पर सैष्टि श्री हुकमचंद जैन निवाई महावीर जैन पारणा प्रकाश पटवारी महावीर जैन ओम भागचंद जैन दुआ संजय जैन लंबा कपूर चंद पटौदी चंद महावीर जैन निंबोला दीपक जैन ज्ञानचंद जैन निमोला शिखर जैन श्यामलाल ca रामकुमार अरनिया और बाबूलाल धोली
सभी सदस्यों ने अध्यक्ष बाबूलाल जैन को फूलों की हार पहना कर स्वागत सम्मान किया
श्री बाबूलाल जैन पूर्व में भी समिति में मंत्री पद पर रहे हैं उज्जवल छवि के जुझारू कार्यकर्ता के रूप में आपकी सेवाएं सदैव क्षेत्र पर सरानिय रही है आपने हमेशा बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाते आ रहे हैं
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान












