ज्ञानतीर्थ मुरैना में हुआ पत्रिका का विमोचन
नवागढ़ (मनोज जैन नायक) अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में श्री अरहनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक महोत्सव 01 व 02 मार्च को विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है ।
प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी जयकुमार जी निशांत टीकमगढ़ द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान अरनाथ जी का महामस्तकाभिषेक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न आयोजनों के साथ 1 व 2 मार्च को मनाया जा रहा है ।
इस क्षेत्र पर 12वीं शताब्दी का मुख्य मंदिर एक तहखाने में स्थित है जो एक विशाल पहाड़ी के नीचे है । यह क्षेत्र विश्व का एकमात्र ऐसा अतिशय क्षेत्र है जहां जैन धर्म के साथ देश के विशेषज्ञ पुराविदों, इतिहासकारों एवं विद्वानों द्वारा अन्वेषित पुरातात्विक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर के साक्ष्य संरक्षित हैं ।
अतिशय क्षेत्र नवागढ़ के निर्देशक श्री जय निशांत जी के अनुसार दो दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रथम दिन 01 मार्च को श्री 1008 अरनाथ महामंडल विधान का आयोजन किया गया है, दोपहर को अखिल भारतीय महिला सम्मेलन होगा । रात्रि को महाआरती, शास्त्र सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें । द्वितीय दिन 02 मार्च को श्री 1008 भगवान अरनाथ का महामस्तकाभिषेक महोत्सव मनाया जाएगा । मुकुट, हारों से सुसज्जित इंद्रों द्वारा श्री जिनेंद्र प्रभु का महामस्तकाभिषेक किया जायेगा । साथ ही वर्णी संस्थान विकास सभा का शपथ ग्रहण समारोह एवं तीर्थ क्षेत्र पदाधिकारी सम्मेलन होगा ।
वार्षिक महामस्तकाभिषेक महोत्सव से पूर्व नवागढ़ क्षेत्र पर 46 दिवसीय जाप्यानुष्ठान एवं श्री अरनाथ महामंडल विधान का आयोजन चल रहा है । सामूहिक पूर्णाहुति के साथ विधानकर्ता पुण्यार्जक परिवारों के सान्निध्य में उक्त विधान का समापन होगा ।
ज्ञानतीर्थ मुरैना में सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में नवीन जिनालय एवं ज्ञानसागर गुरु मंदिर के भूमि पूजन के पावन अवसर पर महामस्तकाभिषेक पत्रिका का विमोचन श्रावक श्रेष्ठी श्री जयकुमार निशांत टीकमगढ़, योगेश जैन खतौली वाले दिल्ली, राकेश जी जैन, नरेशभूषण जैन, पवन जैन बसेड़ा, आनंद जैन खैकड़ा वाले सूर्यनगर, राजेंद्र भंडारी, महेशचंद बंगाली, पवन जैन ऋषभ इंटर प्राइजेज, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, पंकज जैन मेडिकल, वैद्य राजेंद्र जैन सभी मुरैना एवं ओमप्रकाश जैन जौरा द्वारा किया गया ।
श्री 1008 भगवान अरनाथ स्वामी के महामस्तकाभिषेक महोत्सव में पधारने बाले सभी अतिथियों आवास एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था की जा रही है । नवागण अतिशय क्षेत्र कमेटी ने सभी साधर्मी बंधुओं से महोत्सव के सभी मांगलिक कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।