46 दिवसीय विशिष्ट जाप्य अनुष्ठान का शुभारंभ
मुरैना/नवागढ़ (मनोज जैन नायक) जैन धर्मावलंबियों के प्राचीन ऐतिहासिक तीर्थ स्थल नवागढ़ में 46 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ ।
प्रागैतिहासिक नवागढ़ अतिशय क्षेत्र में मूल नायक मनोकामना पूर्ण अतिशयकारी अरनाथ भगवान के चरणों में आचार्य श्री उदार सागर महाराज मुनिश्री उपशांत सागर महाराज के ससंघ सानिध्य एवं भारत गौरव गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी जहाजपुर के मंगल आशीर्वाद से शारीरिक, मानसिक आधि- व्याधि नाशक, पारिवारिक, आर्थिक समस्याओं के समाधान हेतु विशेष जाप्य अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया।
जाप्यानुष्ठान के शुभारंभ पर प्रातः काल शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण का सौभाग्य आनंदीलाल लुहर्रा, भागचंद मैनवार ने प्राप्त किया। ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैया के निर्देशन में अनुष्ठान पंडित अजित कुमार जी बड़ागांव एवं अनुराग जी ने संपन्न कराया । इस मांगलिक अनुष्ठान में ब्रह्मचारिणी संध्या दीदी रानू, श्रीमती बबीता जैन, श्रीमती बिमला जैन एवं विधान कर्ता परिवार का सक्रिय सहयोग रहा।
विधान सौजन्य
क्षेत्र महामंत्री वीर चंद्र जी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार जी ने बताया जाप्ययानुष्ठान एवं विधान का सौभाग्य कु जैनम के जन्म दिवस के उपलक्ष में श्रीमती मेघा यश जैन इंदौर, भागचंद्र जैन परिवार मैनवार, सेठ आनंदीलाल लुहर्रा, श्रीमती रेखा नरेश सेठी की 50वीं सालगिरह कोलकाता को प्राप्त हुआ ।
आचार्य श्री उदार सागर महाराज के ससंघ 6 पिच्छी के सानिध्य में विशेष शांति धारा, मंगल आरती, कलश एवं अखंड दीप स्थापना, देव आज्ञा एवं गुरु आज्ञा पूर्वक संपन्न किया गया । आचार्य श्री ने सभी को मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा नवागढ़ विलक्षण एवं जीवंत क्षेत्र है। मैंने स्वयं यहां की पुण्य वर्गणाओं को एवं शैलाश्रय की विशेष ऊर्जा को अनुभूत किया है । यह क्षेत्र इस क्षेत्र के अन्वेषक प्रतिष्ठा पितामह पंडित गुलाबचंद जी पुष्प की धरोहर है। मुझे पुष्प जी के साथ पंच कल्याणक एवं विधान में सम्मिलित होने का सौभाग्य ब्रह्मचारी अवस्था से ही प्राप्त हुआ है । आपने कभी भी कोई समझौता नहीं किया। आप आगम सिद्धांत को पालन करने एवं पालन करवाने में प्रसिद्ध रहे हैं । ब्रह्मचर्य निशांत भैया जी आज इस क्षेत्र को वह ऊंचाइयां प्राप्त करा रहे हैं, जिससे विश्व पटल पर जिन शासन की ऐतिहासिकता की पृष्ठभूमि, पुरातत्व, पर्यावरण, शैक्षणिक एवं धार्मिकता को स्थापित किया जा सके। मेरा भैयाजी एवं सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत आशीर्वाद है, आप इसी तरह जिन शासन की प्रभावना करते रहें।
दैनिक पूजा के पश्चात् सिद्ध भक्ति पूर्वक श्री अरनाथ महामंडल विधान का शुभारंभ किया गया, जिसमें सभी विधानकर्ता परिवारों एवं श्री नवागढ़ गुरुकुलम् के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर अतिशय पुण्यार्जन किया । सभी ने अपनी- अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु श्रीफल समर्पित कर संयममय जीवन का संकल्प लिया। जिससे उनकी संयम साधना एवं धर्माचरण में शारीरिक, पारिवारिक, सामाजिक बाधाएं उत्पन्न ना हो । सभी ने विशेष जाप अनुष्ठान करते हुए कार्य का समापन किया।
क्षेत्र समिति एवं गुरुकुलम् के पदाधिकारी ने सभी का भाव भीना सम्मान किया।
















