विश्व का एकमात्र अरनाथ अतिशय क्षेत्र
नवागढ़ (मनोज जैन नायक) जैन धर्म के 18वें तीर्थंकर भगवान अरनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव 29 मार्च को हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा ।
श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र के निर्देशक बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य जयकुमार निशांत टीकमगढ़ द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार तीर्थंकर भगवान अरनाथ स्वामी के मोक्ष कल्याणक के पावन पर्व पर अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में निर्वाण लाड़ू अर्पित किया जायेगा । नवागढ़ अतिशय क्षेत्र विश्व का एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां मूलनायक के रूप में जैन धर्म के 18वें तीर्थंकर भगवान अरनाथ स्वामी विराजमान हैं ।
प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में सातवीं सदी के मंदिर के साथ प्रगटित अतिशयकारी मनोकामना पूर्ण श्री अरनाथ स्वामी के विश्व के एकमात्र अतिशय क्षेत्र में 29 मार्च 2025 शनिवार को भगवान का मोक्ष कल्याणक है, इसी दिन भगवान को प्रतिष्ठा पितामह पंडित गुलाब चंद्र पुष्प ने जमीन से 15 फीट नीचे भौंयरे में खोजा था।
इतिहास संरक्षण
प्राचीन जैन इतिहास एवं संस्कृति के लिए विख्यात नवागढ़ में निरंतर अनुसंधान एवं खोज जारी है ।अभी भी वहां संरक्षित पुरा संपदा का रासायनिक प्रक्रिया द्वारा संरक्षण एवं डॉक्यूमेंटेशन दिल्ली की टीम के द्वारा किया जा रहा है। यहां पुरापाषाण काल से लेकर 8000 वर्ष प्राचीन शैलचित्र एवं सैकड़ों वर्ष प्राचीन पुरा संपदा संरक्षित हैं।
लाड़ू समर्पण
ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैया के निर्देशन में 29 मार्च को भगवान अरनाथ स्वामी का अभिषेक विशेष शांतिधारा एवं विधान के साथ लाडू समर्पित किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के श्रावक एवं श्राविकाओं के साथ क्षेत्रीय समाज का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है। आप भी अपने परिवार की ओर से लाडू समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं ।
भेंट समर्पण
इस पुनीत एवं पावन अवसर पर 40 दिवसीय जाप अनुष्ठान में संलग्न परिवारों को मंत्रित मंगल कलश भी भेंट किए जाएंगे।
आगामी सौभाग्य
गणिनी आर्यका भारत गौरव स्वस्ति भूषण माताजी के मंगल निर्देशन में 18 वें तीर्थंकर अरनाथ स्वामी का 18 मार्च माह तक लगातार विधान संपन्न किया जाएगा, साथ ही मात्र 518 रुपए की राशि में कूपन दिया जाएगा । इसके ड्रा से उन्हें वार्षिक महामस्तकाभिषेक का सौभाग्य 35 ग्राम के रजत कलश के साथ प्रदान किया जाएगा ।
आमंत्रण
अतिशय क्षेत्र कमेटी ने समस्त साधर्मी बंधुओं से इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर अरनाथ स्वामी के अतिशय का साक्षात्कार करने हेतु अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।
क्षेत्र पर सुविधाएं –
श्री निशांत जी ने बताया कि अतिशय क्षेत्र नवागढ़ में आगंतुक सभी बंधुओं के लिए आवास एवं भोजनादि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहती है ।