अतिशय क्षेत्र आवा पर वेद परिवार के द्वारा शांति मंडल विधान में दूर-दूर से आये भक्तों ने लिया धर्म लाभ
प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज का रहा भरपूर आशीष
29 जनवरी शुक्रवार 2026
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र आवा मैं 2026 का पहला शांतिमंडल विधान 51 थालियां के परिवारों द्वारा धर्म लाभ
नैनवा जिला बूंदी के संवाददाता जैन गजट पेपर के महावीर सरावगी की शादी के 45 वर्ष गांठ पर पहली बार अपार यंत्रों से संगीत मय नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ शांतिनाथ भगवान की शांति धारा पूजन विधान संपन्न हुआ
जिसमें प्रतिष्ठा चार्य द्वारा 66 श्री फल चढ़ाए गए
संगीतकार दुर्गा एंड पार्टी नैनवा द्वारा नए-नए भजनो की महिलाओं ने नृत्य की भरपूर प्रस्तुति दी
इस विधान में बेंगलुरु से डॉक्टर रामचंद्र स्पाइन सर्जन जवाई बेटी
सूरत बॉम्बे जयपुर कोटा बूंदी नैनवा निवाई मुजफ्फरनगर यूपी महुआ तालेड़ा आमली बंगला आवा छोटे-छोटे गांव से भी परिवार जिन्होंने भयंकर शादी में पहुंचकर शादी के वर्षगांठ पर माला पहनकर परिवार जनों ने अपना आशीष दिया
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र निमोला के अध्यक्ष बाबूलाल जैन रानोली वाले कोषाध्यक्ष अशोक जैन
धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा के अध्यक्ष
कमलेश सोगानी सरंक्षक मोहन मारवाड़ा सुनील मारवाड़ा शैलेंद्र मारवाड़ा 20 पथ दिगंबर जैन समाज नैनवां के अध्यक्ष कमल कुमार जैन मारवाड़ा ने भी पहुंचकर स्वागत सम्मान किया फूलों का हार पहनाकर हार्दिक अभिनंदन किया
दीर्घायु की कामना की
तलमंडी कोटा से आए इंद्र कुमार जैन निवाई परिवार ने कहा की ऐसी खुशियां प्रभु के चरणो में पहुंचकर करना चाहिए इससे दीर्घायु भगवान अपने आप ही बढ़ाते हैं हमें बहुत ही अच्छा लगा विधान में बैठकर
लखनऊ से जैन गजट के महाप्रबंधक सुभाष जी गुप्ता द्वारा भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भेजी गई
सभी परिवार जिन्होंने इस विधान के पहुंचकर शादी की वर्षगांठ पर अपना बहुत-बहुत प्यार दर्शाया
सभी बाहर से पधारे अतिथियो परिवार जनों का महावीर सरावगी द्वारा बहुत-बहुत आभार धन्यवाद अर्पित किया
परिवार की पांच बहू ने मिलकर भी बहुत ही अच्छी नृत्य की प्रस्तुतियां दी
बिटिया ज्योति जैन द्वारा भी मम्मी पापा के शादी वर्षगांठ पर बहुत ही अच्छी प्रस्तुति थी
लगभग 500 महिलाओं पुरुषों बालक बालिकाओं ने पहुंच कर अतिशय क्षेत्र शांतिनाथ भगवान के दर्शनों का लाभ भी प्राप्त किया
महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha















