अष्टापद महावंदना
कोलकाता पश्चिम बंगाल की संस्था स्नेह प्रयास (बंगवासी) के द्वारा आयोजित भारत में पहली बार कोलकाता जैन समाज के 400 से भी अधिक यात्रियों के साथ अष्टापद महावंदना का शुभआरंभ आज सियालदह रेलवे स्टेशन से गाजे बाजे एवं बड़े ही भक्तिभाव और हर्षोउल्लास के साथ किया गया
यह तीर्थयात्रा आज पच्चीस सितंबर से शुरू होगी एवं आठ अक्टूबर को समाप्त होगी यात्रा की रूपरेखा इस प्रकार हैं गुप्तिधाम,बड़गांव, तरुणधाम, हस्तिनापुर, देहरादून, मसूरी,श्रीनगर(गढ़वाल),बद्रीनाथ (अष्टापद), और वेहलनाजी तक की हैं
आज सियालदह रेलवे स्टेशन पर जैन भक्तों की भारी भीड़ थी अष्टापद महावंदना मे जाने वाले सभी यात्रियों को यहां भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया
जैन धर्म की जय,नमोकार महामंत्र की जय,आदिनाथ भगवान की जय जयकारों से सारा रेलवे स्टेशन गुंजायमान हो रहा था सभी तीर्थ यात्री एक दूसरे से गले मिलकर आपस में एक दूसरे को बधाई दे रहे थे
इस भव्य एवं ऐतिहासिक तीर्थयात्रा के अध्यक्ष श्री सुरेश जी सेठी कानकी ने बताया कि कोलकाता स्नेह प्रयास द्वारा यह एक अविश्वनीय एवं ऐतिहासिक प्रयास किया गया है श्री सुरेश जी सेठी कानकी ने यात्रा में जाने वाले सभी भक्तों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं