अष्टापद बद्रीनाथ केदारनाथ यात्रा

0
1

अष्टापद महावंदना यात्रा का आगाज आज जैन समाज में एक अद्वितीय अकल्पनीय धर्म प्रभावना हेतु यात्रा का 12 दिवसीय भव्य आयोजन 25/09/2025 से 08/10/2025 तक अष्टापद बद्रीनाथ केदारनाथ इत्यादि यात्रा आज करीब 450 साधर्मी स्नेहीजनों ने इस भव्य यात्रा में अपनी सहभागिता प्रदान कर धन्य किया आज इस अष्टापद महावंदना यात्रा की भव्य शुरुआत सियालदाह स्टेशन से बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस से प्रस्थान हुए आज सियालदाह स्टेशन पर जैन समाज के श्री सुरेश जी सेठी महा मंत्री के साथ सभी साधर्मी स्नेहीजनों का अभिनंदन एवं स्वागत श्री सुरेश जी पाटनी, श्री पवन ठोलिया श्रीमती जयश्री ठोलिया श्रीमती मंजु पाटनी, एवं सुमति नाथ चैत्यालय तेघरियां समाज की महिलाओं के अलावा श्री महावीर विद्या जैन ने भी इस यात्रा की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए वीर प्रभु से यही प्रार्थना करते हैं कि समस्त यात्रियों के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए निर्विघ्न यात्रा सम्पन्न हो ऐसी भावना भाई यह जानकारी श्री महावीर जैन ने दी 🙏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here