आज रविवार दिनांक 13-07-25 को परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 सौम्यनंदनी माता जी की प्रथम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 सुयोग्यनंदनी माता जी ससंघ का 2025 का पावन वर्षायोग हेतु कलश स्थापना का भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम पोद्दोपुकुर के तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया
सुबह माता जी अपने संघ सहित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर चौरंगी से पोद्दपुकुर के तेरापंथ भवन पहुंची कलश स्थापना का सारा मांगलिक कार्यक्रम यही सम्पन्न हुआ
माता जी ने अपने प्रवचन में कहा कि आज से 110 दिन बचे हैं माता जी ने कलश स्थापना क्यों ओर कैसे सभी बातों को अपने ओजस्वी वाणी से सभी भक्तों को समझाया
चौरंगी समाज कोलकाता एवं बृहत्तर कोलकाता जैन समाज के सभी भक्तों की अपार भीड़ ने इस परम पुनित मंगल कलश स्थापना समारोह में चार चांद लगा दिया