बूंदी, 30 जुलाई। तपोभूमि प्रणेता आचार्य प्रज्ञासागर महाराज की सुशिष्या गणिनी आर्यिका सत्यमति माताजी व हेमश्री माताजी का बूंदी के चौगान जैन नोहरे में चातुर्मास चल रहा है जिसके अंतर्गत चातुर्मास कलश स्थापना का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
चातुर्मास व्यवस्था समिति के संयोजक दीपक गंगवाल ने बताया कि बोली के माध्यम से प्रथम तीर्थंकर कलश की बोली लेने का सौभाग्य नरेश कुमार रमेश कुमार बडे़ बाबा टेªंिडंग कम्पनी, आचार्य शांतिसागर कलश विनोद पाटनी, वंदना पाटनी, तृतीय आचार्य विद्यासागर कलश संतोष सरोज पाटनी दयाश्री परिवार ने लिया। चतुर्थ कलश राजेन्द्र वैभव ढगारिया, पंचम कलश बिरधीचंद राजेन्द्र कुमार, छठा कलश इलायची देवी, भुवनेश चंद्रेश रांवका, सातवां कलश ऋषभ कुमार मुकेश कुमार सोगाणी एवं आठवां व अंतिम कलश नरेन्द्र बाकलीवाल को लेने का सौभाग्य मिला। कार्यक्रम का ध्वाजारोहण कैलाशचंद कपिल कुमार पांडिया परिवार ने किया। कलश स्थापना के पश्चात आर्यिका सत्यमति माताजी को वस्त्र दान करने का सौभाग्य नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल सुरेश अग्रवाल, आर्यिका हेमश्री माताजी को वस्त्र दान भागचंद प्रमोद गंगवाल, सत्यमति माताजी का पाद प्रक्षालन महावीर प्रसाद, बाबूलाल गोधा परिवार और हेमश्री माताजी का पाद प्रक्षालन मनोज कुमार, अमन अरिहंत कलेक्शन परिवार ने किया। सत्यमति माताजी को महेन्द्र कुमार विमल कुमार वेद, हेमश्री माताजी को तरुण क्रांति मंच के द्वारा जिनवाणी भेंट की गई। महाआरती का सौभाग्य अशोक कुमार, पदम कुमार, नवीन, रोबिन कासलीवाल परिवार को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर गुरु प्रज्ञासागर महाराज की आर्यिका सत्यमति माताजी का अर्घ्य चढ़ाकर पूजन किया गया। धर्मसभा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा सीआईडी जोन के प्रवीण जैन, अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ ने की। विशिष्ट अतिथि बूंदी नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल और सीआईडी बैंच की निर्मला रंधावा रही। दिगम्बर जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों ने भगवान आदिनाथ स्वामी और आचार्य प्रज्ञासागर के चित्र का अनावरण किया। हाड़ौती क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी, उपाध्यक्ष सुनील बाकलीवाल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर, रुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। पूजन व बोली लगाने का कार्य बा. ब्र. पुण्यांश भैया तथा प्रीति दीदी ने किया। संचालन संतोष पाटनी ने किया। अंत में समाज के मंत्री योगेन्द्र जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रविन्द्र काला
जैन गजट संवाददाता, बूंदी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha