आर्यिका संघ का मंगल पद विहार
परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 सौम्यनंदिनी माता जी की प्रथम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 सुयोग्यनंदिनी माता जी ससंघ का श्री मुनिसुब्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी में अल्प प्रवास के बाद से श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर जी चौरंगी के लिए मंगल विहार हुआ
रविवार करीब शाम 4 बजे माता जी संसंघ का मंगल विहार भक्तों की भारी भीड़,जैन पताका एवं गाजे बाजे के साथ चौरंगी जैन मंदिर जी के लिए हुआ
मोहित जैन ने बताया की चौरंगी मंदिर जी पहुंचकर माता जीं संसंघ का स्थानीय दिगंबर जैन समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया