आर्यिका रत्न 105 आध्यात्मिक श्रमणी पूर्णमति माताजी ससंघ का अष्टापद बद्रीनाथ के पट उद्घाटन हेतु आगमन।

0
7

आर्यिका रत्न 105 आध्यात्मिक श्रमणी पूर्णमति माताजी ससंघ का अष्टापद बद्रीनाथ के पट उद्घाटन हेतु आगमन।
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
सर्वोच्च उपलब्धि आदिनाथ निर्वाण स्थली अष्टापद बद्रीनाथ तीर्थ के पट उद्घाटन हेतु आशीर्वाद प्रदान करने संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज की परम प्रभावक शिष्या आध्यात्मिक श्रमणी, सजक साधिका आर्यिकारत्न श्री 105 पूर्णमति माताजी ससंघ ने अष्टापद बद्रीनाथ तीर्थ के पट उद्घाटन में आने की सहमति ट्रस्ट कमेटी को प्रदान कर दी है
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष आदित्यजी कासलीवाल, महामंत्री श्री कीर्ति जी पांड्या एवं ट्रस्टी श्री विजय जी काला पूज्य माताजी को श्रीफल भेंट कर तीर्थ क्षेत्र अष्टापद बद्रीनाथ के पट उद्घाटन का निवेदन करने दिल्ली गए थे उसके पश्चात माताजी ने नवाचार्य आचार्य शिरोमणि श्री समय सागरजी महाराज से स्वीकृति प्राप्त कर अष्टापद हेतु सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है । माताजी के आगमन से ट्रस्ट कमेटी एवं समाज जन में हर्ष का उल्लास है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here