फागी संवाददाता
नौगामा में परम पूज्य पवित्र मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में सानिध्य में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर सुखोदय तीर्थ नसियां जी में भगवान महावीर समवशरण मंदिर स्थित 1008 आदिनाथ जिनालय में आर्यिका श्री के पावन सानिध्य में पिंडारमिया राजेंद्र जैन द्वारा शांति धारा एवं अभिषेक किया गया, कार्यक्रम में भगवान पार्श्वनाथ की जिन प्रतिमा को गाजो बाजो के साथ जयकारों के द्वारा पंडाल में लाकर गंनगोटी में विराजमान की गई जहां पर मुकुट सप्तमी के उपलक्ष में विशेष शांति धारा अभिषेक किया गया, अभिषेक करने का प्रथम सौभाग्य गांधी किरीट कुमार- जयंतीलाल को प्राप्त हुआ, इस अवसर पर विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी- अभिषेक शास्त्री सागर के सानिध्य में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के द्वारा सम्मेद शिखर विधान की क्रियाएं प्रारंभ हुई इस अवसर पर विशेष मांडला बनाया गया था जहां पर मंगल कलश स्थापित किए गए , मंगल कलश गांधी जयंतीलाल मगनलाल पिंडरमिया, नरेश शांतिलाल दोसी, विनोद अमृतलाल पंचोरी, संजय रमलाल पिंडारमिया, नीतेश मीठालाल द्वारा मंगल कलश स्थापना का सौभाग्य प्राप्त किया एवं सौधर्म इंद्र किरीट गांधी, कुबेर इंद्र पंचोरी सुभाष लक्ष्मीलाल बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस अवसर पर महिला मंडल, बालिका मंडल, बहु मंडल द्वारा विभिन्न प्रकार के लाडू बनाए गए थे, लाडू चढ़ाने का सौभाग्य गांधी अमित कुमार, सुरेश दलीचंद बागीदौरा, संजय रमलाल सुभाष चंद्र नानावटी पंचोरी कमल केसरीमल को चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रो के मधुर स्वर लहरों के साथ सम्मेद शिखर विधान के 72 अर्घ्य चढ़ाए गए ,कार्यक्रम में समाज के सुरेश गांधी ने अवगत कराया कि मोक्ष सप्तमी के अवसर पर 108 बच्चे बच्चियों ने उपवास रखकर विभिन्न पूजाऐं कर धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ाई इस अवसर पर पिंडारमियां प्रदीप कुमार रतनलाल द्वारा उपवास करने वाले बच्चों को पारणा करवाकर पुण्यार्जन प्राप्त किया।इस अवसर पर पंचोली गीतांश विपुल कुमार द्वारा चांदी लॉन्ग भेंट किए गए चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन बताया कि सखोदय तीर्थ नसिया जी में निर्वाण महोत्सव मेले पर 24 टोंक पर पीतल की ध्वजाऐ लगाई जाएगी उन ध्वजाओं को आज पंडाल चंदन से स्वास्तिक बनाए गए,बाहर से पधारे हुए यात्रियों का एवं किरीट गांधी के परिवार का चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन, उपाध्यक्ष राजेंद्र गांधी, नरेश जैन, खुशपाल जैन ,नीतेश जैन द्वारा पगड़ी पहना कर दुपट्टा , माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया, आज वर्षा की रिमझिम के बोछारो के बीच महिलाओं द्वारा वाद्य यंत्रों मधुर स्वरों के साथ भगवान पार्श्वनाथ के गीतों पर गरबे किये गये उक्त जानकारी जैन समाज के प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।
राजाबाबू जैन गजट संवाददाता राजस्थान