आर्यिका मां विज्ञान मति का डडूका में हुआ भव्य मंगल प्रवेश

0
1

आर्यिका मां विज्ञान मति का डडूका में हुआ भव्य मंगल प्रवेश…..
परतापुर में 41 वां अमृतमय पावन वर्षायोग पुर्ण होने पर आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी एवं आचार्य कल्प विवेक सागर जी महाराज की सुशिष्या , युग श्रेष्ठ , चर्या शिरोमणि आर्यिका 105श्री विज्ञान मति माताजी ससंघ का चातुर्मास उपरान्त परतापुर से प्रथम विहार करते हुए डडूका मे प्रातः गाजे बाजे के साथ नसियांजी क्षेत्र डडूका में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मंगल प्रवेश हुआ। पाठशाला के बच्चों ने विद्यालय के घोष वादन के साथ माताजी की भव्य अगवानी की। आर्यिका संघ को जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य डा.कदम,डा.सिजल,रीता, राकेश शाह परिवार को मिला। समाज के समस्त पंचों,जैन युवा समिति, प्रभावना महिला मंडल की बहनों, पाठशाला परिवार ने आर्यिका संघ को शीतकाल वाचना डडूका में करने श्रीफल भेंट किया।आर्यिका आदित्य मति माताजी ने श्रावकों को देव,शास्त्र और गुरु की शरण में रहने की प्रेरणा दी। आर्यिका विज्ञान मति जी ने अपने प्रवचन में कहा कि सकारात्मक सोच के साथ अच्छे भाव से काम करने वाले को सफलता अवश्य मिलती हैं।गुलाबी गुलाबी सर्दी के शुभारंभ में माताजी का मंगल प्रवेश डडूका नगरी को अहिंसा रंग से सराबोर कर गया। चातुर्मास से पूर्व डडूका जैन समाज को पुनः डडूका आने का वचन आज माताजी ने संसंघ प्रवेश कर पूरा किया।संचालन राजेन्द्र कोठीया ने किया।यह जानकारी समाज अध्यक्ष राजेश शाह एवं युवा समिति अध्यक्ष अंकित शाह ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here