आर्यिका मां सिध्दश्री माताजी के सानिध्य में दादागुरु श्री विराग सागर जी महाराज के विशेष आवरण का पुनः विमोचन हुआ।

0
10

आदर्शमय वर्षायोग 2025

आर्यिका मां सिध्दश्री माताजी के सानिध्य में दादागुरु श्री विराग सागर जी महाराज के विशेष आवरण का पुनः विमोचन हुआ।

इंदौर (ओम पाटोदी) आचार्य श्री विभव सागर जी महाराज के गुरु एवं आर्यिका सिद्ध श्री माताजी के दादा गुरु समाधिस्थ आचार्य श्री विराट सागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर भारतीय डाक विभाग के भोपाल परिमंडल के द्वारा जारी विशेष आवरण का विमोचन फिलेटली ब्यूरो इंदौर में सम्पन्न हुआ था। जिसका पुनः विमोचन समाज जनों की उपस्थिति में आर्यिका सिद्ध श्री माताजी के सानिध्य में हुआ।

उक्त कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट ओम पाटोदी के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शैलेष चंदेरिया, एम.एल.जैन, अनिल जैन, शरद जैन, श्रैयास जैन, शैलेन्द्र चन्देरिया, पारस जैन, नाभिनंदन पहाड़ियां, संतोष जैन, सुभाष जैन, अमीरचंद जैन, डाक्टर सतीष जैन आदि समाज जन एवं चातुर्मास समिति के सदस्य गण के साथ ही विभिन्न नगरों से पधारे अतिथि व समाज जन उपस्थित थे। विधानाचार्य अंकित भैया “सहज” दमोह एवं सुलभ जैन ने विशेष आवरण के सम्बन्ध में जानकारी दी।

ओम पाटोदी ने बताया कि यह विशेष आवरण मुख्य डाक घर में आचार्य श्री विभव सागर जी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट जयंत डोसी के सक्रिय सहयोग से श्री शिवांसु कुमार अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग के मुख्य आतिथ्य, श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव सहायक निदेशक द्वितीय क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर परिक्षेत्र इंदौर एवं श्री लक्ष्मीकांत जैन जी वरिष्ठ फिलेटलिस्ट इंदौर के विशेष आतिथ्य में जारी किया था। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी कान्त जी जैन, दिलीप जी डोसी अध्यक्ष सन्मति स्कूल, देवेन्द्र जी सेठी मंत्री संयोगितागंज छावनी जैन समाज,  पोस्टमास्टर इंदौर, डाकघर अधिकारी बाफना जी, वरिष्ठ फिलेटेलिस्ट श्री रविन्द्र जी पहलवान आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here