पीछले दो दिनों से आंदोलनरत समंग्र जैन समाज ने पुलिस प्रशासन की तत्परता से राहत महसूस की । इंदौर नगर निवासी अरंविद जैन ने श्रंमण संस्कृति के महामहिम समाधीष्ठ आचार्य श्री विद्यासागर महामुनि राज के बारे में अपनी फेसबुक आईडी पर अनेक मुनियों पर गलत बहुत ही निंदनीय बातें लिखकर पोस्ट की ।जेसे ही समाज जन को मालूम हुआ वे से ही समाज जन बहुत ही दुखी हुए और समाज जन ने अरविंद जैन की जानकारी प्राप्त कर पुलिस प्रशासन को थाने में जाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज एवं थाने पर धरना प्रदर्शन कर समाज के वरिष्ठ जनों ने प्रशासन से मांग की अरंविद जैन को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पुलिस प्रशासन की तत्परता से अपराधी अरविंद जैन को आज गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस की इस तत्परता पर इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अंरविद जैन एडवोकेट राजु अलबेला मनीष नायक राकेश जैन चेतक राजेश लारेल आनंद गोधा प्रियांशु जैन रमेश जैन प्रदीप जैन बल्ला श्रुत जैन राहुल जैन आदि समाज जन ने पुलिस प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए समंग्र जैन समाज ने आभार व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha