गुवाहाटी : आचार्य प्रमुख सागर महाराज की संघस्थ शिष्याएं आर्यिका परीक्षाश्री एवं प्रेक्षाश्री माताजी रविवार को प्रातः 9:00 बजे पांडू मंदिर मे विराजमान श्रीजी के दर्शन कर पद यात्रा करते हुए भरत जैन/शरद जैन के निवास स्थान पर आहार चर्या, सामायिक उपरांत दोपहर 1:00 बजे पद यात्रा करते हुई राज कु.- अशोक कु.पाटनी के निवास स्थल अमिनगांव पर पहूंची जहां माताजी का रात्रि विश्राम हुआ। सोमवार को प्रातः6:00 बजे अमिनगांव से पद यात्रा करते हुए विनीत बड़जात्या एवं अमित सेठी की प्लास्टिक फैक्ट्री मदनपुर पहूंचेगी। जहां माताजी की विधिवत आहार चर्या संपन्न करायी जाएगी।आहार चर्या व सामायिक पश्चात दोपहर 1:30 बजे माताजी यहां से पुनः विहार होकर प्रवीण गुप्ता एवं नीरज जैन की पेपर मील, कमलपुर में पहूंचेगी जहां माताजी का रात्रि विश्राम होगा। मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे कमलपुर से मंगल विहार होकर माताजी का रंगिया जैन मंदिर में प्रवेश होगा। प्रचार प्रसार के मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सेठी ने सभी धर्मावलम्बियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में माताजी का रंगिया की ओर पद यात्रा में शामिल होकर पुण्यार्जन करते हुए अपने जीवन को सार्थक करें। प्रचार प्रसार विभाग के सहसंयोजक सुनील कुमार सेठी ने बताया कि आचार्य प्रमुख सागर महाराज संसघ का आज दिसपुर से फैंसी बाजार स्थित भगवान महावीर धर्म स्थल में मंगल प्रवेश हुआ। यह जानकारी सुनील कुमार सेठी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
*सुनील कुमार सेठी*
प्रचार प्रचार विभाग
श्री दिगंबर जैन पंचायत गुवाहाटी (असम)