अरनव जैन ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी अमेरिका से डिग्री प्राप्त की

0
2

अरनव जैन ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी अमेरिका से डिग्री प्राप्त की
पीएनसी परिवार के सदस्य है अरनव जैन

मुरैना/आगरा (मनोज जैन नायक) जैसवाल जैन उपरोचियां समाज के होनहार बालक अरनव जैन ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से डिग्री प्राप्त की है ।
भारत के सुप्रसिद्ध उद्यमी, वरिष्ठ समाजसेवी, भाभाशाह प्रदीप जैन पीएनसी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार मेरे भतीजे अरनव जैन सुपुत्र योगेश जैन को दो डिग्रियां University of California से प्राप्त हुई। अरनव जैन शुरू से ही मेधावी छात्र रहा और इसकी स्कूलिंग भारत के प्रसिद्ध Doon School देहरादून से हुई जहां पर अरनव टॉपर रहा। स्कूलिंग करने के बाद अरनव का एडमिशन Graduate Course के लिए University of California, America मैं हो गया। अरनव ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अटूट मेहनत की और अपने ज्ञान के बल पर एक साथ Two Major Degrees प्राप्त की।
Degree in Data Science and Degree in Economics, अरनव की यह उपलब्धि अरनव का शिक्षा के प्रति जुनून एवं समर्पण का प्रतीक है। अब अरनव का admission अमेरिका की University of Colambia में मास्टर डिग्री कोर्स के लिए हो गया है। अरनव पीएनसी परिवार की सेकंड जेनरेशन का सबसे छोटा बेटा है यह बहुत ही मृदु भाषी,धैर्यशाली, होनहार है, अरनव से किसी भी विषय में वार्ता करो अरनव हमेशा मुस्करा कर उत्तर देता है। अरनव को मेरा बहुत-बहुत आशीर्वाद अरनव अपने जीवन में उन्नतियों के शिखर पर पहुंचे और पीएनसी परिवार के मान सम्मान, यश कीर्ति में श्री वृद्धि करें, मैं ऐसी कामना करता हूं। मैने हमेशा बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया है और इस बात के लिए भी उनको अभिसिंचित किया है कि वह अपने जैन धर्म के मूल सिद्धांतों एवं संस्कारों को अपने जीवन में ग्रहण करें, याद रखें और सन्मार्ग पर चलें।

इससे पूर्व योगेश भाई के बड़े बेटे सक्षम ने भी Brunel University London से Civil Engineering की Degree प्राप्त की है, और वर्तमान में सक्षम जैन ने अपने फैमिली बिजनेस को ज्वाइन कर लिया है एवं बिजनेस को बढ़ाने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं। दोनों को मेरा बहुत-बहुत आशीर्वाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here