परम पूज्य वात्सल्य दिवाकर आचार्य श्री 108 वसुनंदी महामुनिराज के आज्ञानूवर्ती शिष्या प. पूज्य गणिनी आर्यिका श्री 105 सौम्य नंदिनी माताजी की प्रथम शिष्या चल जिनवाणी माता स्वरुप प. पूज्य गणिनी आर्यिका श्री 105 सुयोग्य नंदिनी माताजी ससंघ का मंगल पदार्पण धुलियान नगरीमें 13 जनवरी 2025 सोमवार भव्यता पूर्वक हुआ, मंगल प्रवेश में विविध प्रकार गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत तैयारीयाँ की गई थी, ग्यात हो माताजी संघ का पिछला चातुर्मास श्री सम्मेद शिखर में हुआ था वहा से विहार कर पावापुरी, मंदारगिरी, भागलपुर, पाकुड़ आदी होते हुये धर्म प्रभावना हेतू माताजी संघ का धुलियान मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल में प्रवेश हुआ है, मंगलाचरण, चित्र अनावरण, द्वीप प्रज्वलन आदी के पश्चात माताजी का प्रवचन हुआ, माताजी ने प्रवचन में मुर्शिदाबाद जिला की एकता की प्रसंशा की, संघ में आर्यिका श्री श्रुत नंदिनी माताजी, छुल्लिका श्री शुद्ध नंदिनी माताजी, छुल्लिका श्री शुभ नंदिनी माताजी व ब: शिवागीं दीदी विराजमान है..संकलन-संजय कुमार जैन बड़जात्या
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha